Important Posts

Advertisement

UP election 2017 : मायावती तो चिल्लायेंगी ही, PM मोदी ने करोडो लेकर टिकट बेचने का धंधा जो बंद कर दिया

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख और "दौलत की बेटी" के नाम से कुख्यात मायावती ने आज प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा मायावती ने कहा की, "प्रधानमंत्री मोदी ने बड़े नोटों को बंद करने का जो फैसला किया है वो जनविरोधी है, और प्रधानमंत्री मोदी की काले धन पर नियत साफ़ नहीं है"
आपको बता दें की ये वही मायावती है  जिनपर आये से अधिक संपत्ति का केस है 
और मायावती की नियत तो धन पर कितनी साफ़ है ये कोई और नहीं स्वयं उनकी ही पार्टी के विधायक और नेता बताते है 

अभी कुछ ही दिन पहले मायावती की पार्टी के नंबर 2 नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने मायावती का साथ छोड़ा था 
स्वामी प्रसाद मौर्या ने बताया था की 
मायावती का तो ये हाल है, की टिकेट के लिए 3 करोड़ रुपए लाओ और टिकेट दो, और अगर शाम को कोई उस से अधिक पैसे देने वाला मिल गया तो 
सुबह  वाले का दिया हुआ टिकेट काटकर अधिक पैसा देने वालो को दे देती है, और पहले वाले का पैसा भी वापस नहीं करती 

कुछ ही दिन पहले बसपा के एक विधायक ने कहा था की, मायावती ने मेरा 2017 का टिकेट काट दिया जबकि मैंने उनको पैसे भी दिए थे 
किसी और ने अधिक पैसा दिया तो मायावती ने उसे टिकेट दे दिया, अगर मायावती मेरा पैसा वापस नहीं करती तो मैं आत्महत्या कर लूंगा 

और आज ये मायावती प्रधानमंत्री मोदी की काले धन पर नियत साफ़ नहीं ऐसा कह रही है 
दरअसल इन लोगों का गुस्सा होना और बिलबिलाना लाजमी है क्योंकि, प्रधानमंत्री मोदी ने इन लोगों के पैसा लेकर टिकेट देने वाले धंधे पर रोक  लगा दिया है 
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news