latest updates

latest updates

आज की सुप्रीमकोर्ट की सुनवाई स्थगित मामलों की सूची में सूचीवद्ध

शिक्षामित्र प्रशिक्षण और टेट प्रतिभाग मामले की सुनवाई की डेट सात दिसम्बर सुनिश्चित है। मिशन सुप्रीम कोर्ट ग्रुप की वकील ज्योति मेंदीरत्ता (AOR) के द्वारा दाखिल याचिका संख्या 5 पर हमारे वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ कॉलिन गोंसाल्विस और गुंजन सिंह बहस के लिए कोर्ट में उपस्थित रहेंगे।
रिट पिटीशन न. 915/2016 की सुनवाई 11 न० पर सुचिवद्ध है।

ग्रुप कार्यकारिणी अपनी तैयारी को अंतिम रूप दे चुकी है और बहस के आत्मविश्वास से परिपूर्ण है। हालांकि कल कोई बहस न होने की सम्भावना है और ये मामला मुख्य याचिका में टैग होने की ओर अग्रसर है। बेसिक शिक्षा परिषद के वकील फ़ुजैल अहमद (AOR) के द्वारा आज केविएट दाखिल की गई है और जितेंद्र सिंह सेंगर को कॉपी सर्व करने का निर्देश है। शिक्षामित्रों के सभी गुटों द्वारा कल ही 5/12/2016 को ही पार्टी बनने की याचिका कोर्ट में दाखिल की गई है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates