Important Posts

Advertisement

NIOS: एनआइओएस की परीक्षाएं 29 मार्च से, इसमें कक्षा 10 एवं 12 के छात्र होंगे शामिल

इलाहाबाद : राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी संस्था की सत्रीय परीक्षाएं 29 मार्च से शुरू हो रही हैं। इसमें कक्षा 10 एवं 12 के छात्र शामिल होंगे। क्षेत्रीय केंद्र से जुड़े सभी परीक्षा केंद्रों में 15 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। मुक्त शिक्षण पद्धति के माध्यम से छात्र अगली कक्षा में अध्ययन कर सकेंगे।
सीबीएसई, आइसीएसई और यूपी बोर्ड के साथ राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी परीक्षाएं भी मार्च में शुरू होंगी। सत्रीय परीक्षाएं इलाहाबाद के क्षेत्रीय केंद्र के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों के लिए होंगी। उत्तर प्रदेश में ये परीक्षाएं सभी 75 जिलों में सम्पन्न होंगी।1इलाहाबाद क्षेत्रीय अध्ययन केंद्र के निदेशक डा. आलोक गुप्त ने बताया कि मुक्त विद्यालय की परीक्षाएं देश स्तर पर संपन्न कराई जाती हैं। इसमें पत्रचार के माध्यम से निर्धारित परीक्षाओं का संचालन किया जाता है। इलाहाबाद क्षेत्रीय केंद्र से जुड़े अध्ययन केंद्रों पर 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं संपन्न कराई जाएंगी। परीक्षा का यह क्रम 27 अप्रैल तक चलेगा। 1उन्होंने बताया कि एनआइओएस की परीक्षाएं वर्ष में दो बार आयोजित की जाती हैं। मार्च में वे परीक्षार्थी इसका हिस्सा बनते हैं जो नियमित रूप पंजीकरण करा लेते हैं। दूसरी परीक्षा अक्टूबर में संपन्न कराई जाती है। इसके लिए पंजीकरण मार्च-अप्रैल से ही शुरू हो जाते हैं। इसमें किसी भी बोर्ड के फेलियर और स्वयं एनआइओएस के अनुत्तीर्ण छात्र शामिल होंगे। इसका फायदा ये होता है कि छात्रों को अगली कक्षा में आसानी से दाखिला मिल जाता है।1 एनआइओएस अपने मुक्त बेसिक शिक्षा कार्यक्रम (ओबीई) द्वारा प्राथमिक स्तर के पाठ्यक्रम भी चलाता है। एनआईओएस को पूर्व-स्नातक स्तर तक के पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकृत शिक्षार्थियों की परीक्षा लेने और उत्तीर्ण शिक्षार्थियों को प्रदान करने का अधिकार प्रदान किया है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news