Important Posts

Advertisement

22 Feb : सुप्रीम कोर्ट की अंतिम डेट या ये मान ले की इसी में जो मिलना है मिल जायेगा

नमस्कार दोस्तों , जैसा की आप सभी को पता है ये लगभग सुप्रीम कोर्ट की अंतिम डेट या ये मान ले की इसी में जो मिलना है मिल जायेगा या जो भी होना है हो जाएगा उधर शिक्षा मित्र बड़े से बड़े अधिवक्ता हायर किये है
और हमें भी कम से कम एक अच्छे सीनियर को उतारना पड़ेगा जो उनके लेबल का हो पर आज कुछ लोग सांत हो के बैठे है की ये समय सांत होने का नहीं आज तक ये लड़ाई आप के सहयोग से ही लड़ी गई है समय कम है यदि आप सहयोग नहीं करेगे तो हम लोग कैसे लड़ेंगे आप चाहेंगे तो ही हम अच्छा सीनियर खड़ा कर पायेगे अन्यथा कोई भी नेता अपना घर बेच के नहीं लड़ेगा जॉब सबको चाहिए यदि किसी को ये लगता है सारे नेता चोर है तो आप गालिया दे और आप लोगो के गालिया देने से वकील खड़ा नहीं हो पायेगा जब जॉब मिल जायेगी तो खूब गालिया दे दीजियेगा क्यों की जब कोई व्यक्ति जब नेतृत्व करता है तो उससे हर तरह के लोग मिलते है गाली देने वाले और साहस बढ़ाने वाले भी यदि ये लोग न रहे तो हम चल ही न पाये
भाई किसी ने किसी का ठेका नहीं ले रखा है यदि सब चोर ही होते तो सायद 72825 में से 60000 जॉब में न होते 1100 का चयन नहीं होता आज 24 तक के याचियों को जॉब दी जाय ये आर्डर आप के पास नहीं होते
जो कहना है आप बोले कोई दुःख नहीं है पर सारे भाइयो से निवेदन है की यहाँ कोई टीम की बात नहीं है जो भी अधिवक्ता खड़ा होगा वो सबकी बात करेगा और आप को जो भी टीम लगती हो की उसका सहयोग किया जाय उसी का ही करिये न की सर्फ मैं अपनी बात कर रहा हु
आप है तभी सारे नेता है कोर्ट की लड़ाई है और सबकी जॉब है यदि आप नहीं है तो कुछ भी नहीं
अतः इस अंतिम अवसर पर आप के सहयोग की आवश्कता है यदि करेगे तो वकील खड़ा कर पायेगे अन्यथा जहा आप वही पे हम है
मेरठ , मुजफ्फरनगर व आस-पास के जिले से जो भी याची मेरे साथ कपिल देव , विवेक तिवारी व अन्य आईऐ मे याची बने है वो सभी कपिल जी विवेक तिवारी व अन्य आईए की मजबूती के लिए व आगे की रणनीति आदि की जानकारी के लिए शनिवार सुबह १० बजे १००० रु धनराशि के साथ चौधरी चरण सिहॅ पार्क मेरठ काॅलिज , मेरठ जरुर आये । अन्य किसी के बहकावे न आये ।
आज्ञा से - कपिल देव यादव जी
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news