Advertisement

उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अनुदेशकों का मानदेय 17 हजार करने की तैयारी

इलाहाबाद वरिष्ठ संवाददाता : बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक स्कूलों में संविदा पर कार्यरत अंशकालिक अनुदेशकों का मानदेय दोगुना करने की तैयारी है। प्रदेशभर में कार्यरत तकरीबन 33 हजार अनुदेशकों को फिलहाल 8470 रुपये मानदेय मिल रहा है।
इसे बढ़ाकर 17 हजार करने का प्रस्ताव सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ ने मार्च में केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रलय को भेज दिया था। लेकिन मंत्रलय ने इसे नामंजूर कर दिया था। इसके बाद अनुदेशकों के प्रतिनिधिमंडल ने छह अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे उच्च प्राथमिक अनुदेशक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव भोलानाथ पांडेय ने बताया कि मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद मानव संसाधन विकास मंत्रलय ने प्रस्ताव पर पुनर्विचार के लिए सचिव बेसिक से संपर्क किया।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news