Breaking Posts

Top Post Ad

सुप्रीमकोर्ट में 26 अप्रैल की पैरवी हेतु जूनियर टीईटी मोर्चा द्वारा लिए गए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय

आज सफलतम बारादरी पार्क मीटिंग में 26 अप्रैल की पैरवी हेतु जूनियर टेट मोर्चा द्वारा लिए गए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय इस प्रकार है-
१- हमारी सर्वप्रथम मांग याची लाभ से ही शुरू होगी,चूँकि ये अंतिम पड़ाव है हमारा उद्देश्य अब जल्द से जल्द नौकरी पाना ही है, यहां प्रत्येक पक्ष कोई कमी नही छोड़ना चाहेगा, इस हेतु जो भी बंधू हमारे साथ याची है प्रति याची 2000₹ की सहयोग राशि सुनिश्चित करे ताकि लगातार 2 या 3 दिन की बहस होने पर हमें आर्थिक संकट का सामना न करना पड़े।
२- जूनियर टेट भर्ती का पक्ष रखने हेतु इस फाइनल हियरिंग में पी.पी.राव जैसे (5या 6 लाख का) सीनियर अधिवक्ता को इंगेज करना जूनियर टेट मोर्चा की प्राथमिकता होगी।
३- जो बन्धु जूनियर में याची बन कर आराम फरमा रहे है वो जाग्रत होकर इस अंतिम महायज्ञ में अपनी पूर्ण आहूति सुनिश्चित करे, क्योंकि याची बनने के बाद ये आहूति प्रथम/अंतिम मात्र ही है, अन्यथा की स्थिति में यदि याची लाभ मिलता है तो आपको नौकरी न मिल पाने की गारंटी जूनियर टेट मोर्चा की नही होगी।
४- केस हर हाल में 26 अप्रैल से शुरू होकर 30 अप्रैल तक निस्तारित हो जायेगा भले ही आर्डर रिज़र्व रखा जाय इस हेतु किसी भी प्रकार की अकर्मण्यता हम आप सब की आज तक की मेहनत के लिए घातक साबित हो सकती है।
५- नौकरी आपके दरवाजे पर दस्तक दे रही है ऐसा मौका बहुत की कम लोगो को मिलने वाला है जो विगत 5 सालो से प्राइमरी की नौकरी का दंश झेल रहे है और यहां अचानक प्रमोसन के साथ जूनियर अध्यापक बनने का सुनहरा अवसर प्राप्त करने वाले है।
इस हेतु आप सब के आर्थिक सहयोग की अपेक्षा के साथ पहली बार सुपर सीनियर अधिवक्ता द्वारा जूनियर टेट भर्ती का पक्ष रखने हेतु सोसल मीडिया पर अकाउंट जारी किया जा रहा है
"आगे आप सब की नैतिक जिम्मेदारी = सफलता प्रप्ति"
शेष विस्तार बाद में....
धन्यबाद
आपका
योगेंद्र यादव
जूनियर टेट मोर्चा उत्तर प्रदेश

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook