Breaking Posts

Top Post Ad

2 मई को सुनवाई न होने से संम्बन्धित फर्जी खबर से बचे शिक्षा मित्र।:- गाजी इमाम आला

*2मई को सुनवाई न होने से संम्बन्धित फर्जी खबर से बचे शिक्षा मित्र।:- गाजी इमाम आला*
*यह आप की तैयारी को कमजोर करने की साजिस है विरोधियों के द्वारा।*

मित्रों आप को अवगत कराना है कि जब सुप्रीम कोर्ट के कोई न्यायमुर्ति या वरिष्ठ अधिवक्ता का निधन हो जाता है तो उनके स्मृति मे मुख्य न्यायधीश के कोर्ट नं-1में (फुल कोर्ट रिफरेन्स) का आयोजन किया जाता है।जिसमे संम्बन्धित अधिवक्ता या न्यायमुर्ति के बारे में मा० मुख्य न्यायमूर्ति द्वारा उनके किये गये कार्यो अौर निर्णयों पर लिखित मे ब्याख्यान किया जाता है।
बार की ओर से ,बार एसोसिएशन अध्यक्ष भी अपनी बात रखते है।जिसके कारण कोर्ट निर्धारित समय 10.30 पर न बैठ कर एक घंटे विलम्ब से11.30 पर बैठती है।सभी कार्य पूर्व के अनुसार होते है।
*सुप्रीम कोर्ट के बरिष्ठ अधिवक्ता श्री अनिल दीवान जी एवं एक और अधिवक्ता का निधन हो गया है तो कल 2म़ई को एक घंटे (फुल कोर्ट रिफरेन्स)के बाद 11.30 बजे से कोर्ट में सुनवाई की जाएगी।*
   किसी भी तरह के अफवाह या बहकावे में न आये।
             ।। आप का ।।
         *गाजी इमाम आला*
*U.P.P.S.M.S./S.S.S.A.U.P.*
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook