Breaking Posts

Top Post Ad

ब्रेकिंग न्यूज़ : शिक्षा मित्र मामले में बहस जारी , कोर्ट योग्यता मामले पर बेहद गंभीर

लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर ये बताया गया :
Ayush Srivastava >>

सुनवाई अब तक
•लगभग 11 बजकर 47मिनट पर केस सुरु हुआ।
•स्टेट ने आज पुनः बहस का प्रारम्भ किया।
•सीनियर एडवोकेट वी मोहना जी ने पीजी बेस बीएड के पक्ष में शानदार पैरवी की।
•NCTE ने भी अपना पक्ष रखा।
•कोर्ट मोहना मेम के तर्कों से सहमत।
•शिक्षामित्रों पर बहस प्रारम्भ हुई जो कि लंच के बाद भी चलेगी।
•कोर्ट डी बाई चन्द्रचूड़ जी के फैसले से लग रही है संतुष्ट।
•इसके अतिरिक्त किसी भी अंतरिम आदेश में किसी भी तरह के छेड़-छाड़ से कोर्ट का स्पष्ठ मना।

***********************


********************

Shiksha Mitra wall se -
Pradesh Mantri Uppss with Gazi Imam Ala and 8  >>
कोर्ट अपडेट live..........|
साथियों आज कोर्ट मे 11:50 पर सुनवाई आरम्भ हुई जिसमे नीरज कुमार राय की स्नातक मे 45% से कम होने के कारण 72825 मे निउक्त न होने वाले bed वालो की सुनवाई हुई जो 12:50 तक चली !उसके बाद sm मामला अभी मात्र 10 मिनट ही चली जिसमे राज्य सरकार के अधिवक्ता ने 2001sm निउक्ति से लेकर क्वालिफाईड sm के समायोजन होने तक अपनी वात रखी ! मामला अभी मध्य अवकाश के बाद पुनः सुना जायेगा !
साथियों आपको जब तक संगठन की अधिकृत पोस्ट न भेजी जाय आप किसी भी अफवाह पर ध्यान न दे ! 
आपका
पुनीत चौधरी
कौशल कुमार सिंह

UPPSMS
***************
Ved Prakash Nimesh >>
दोस्तो आज पहले 10 मिनट्स 15 व 16 वे संसोधन पर बहस हुई उसके बाद pg बेस से bed किये नवीन श्रीवास्तव को 72825 में सही माना उसके बाद sm पर 10 मिनट्स केवल सुनवाई हुई और जज साहब की एक sm वकील सलमान खुसरीद पर टिपण्णी मस्त रही कि पहले वकालत करगे या डिग्री लोगे एक dm सुनते ही sm वकील चुप। सुनवाई अब लगातार चलेगी 2 बजे लंच के बाद वेद निमेष
*******************
राहुल सिंह >>>
प्यारे शिक्षामित्र साथियों आज आपसे कुछ कहना चाहते हैं... 
हमारी लड़ाई आपसे नहीं हैं बल्कि सिस्टम से और सरकार की कुनीतियों से है.. जिसमें वोट बैंक की लालची सरकार ने आप सभी को बिना टेट कराए एक ऐसे रास्ते पर भेज दिया जो सीधे गहरी खाई में जाकर गिरता हैं... आज यदि कोर्ट आपके खिलाफ फैसला सुनाती हैं तो इस फैसले की जिम्मेदार अखिलेश सरकार और उसकी हम जैसे योग्य अभ्यर्थियों की उपेक्षा हैं।
आप सभी से निवेदन हैं कि यदि फैसला आपके विरूद्ध आता है तो आप सभी कोई गलत कदम मत उठाना... क्यूंकि जीवन नौकरी से बढ़कर हैं.. और आप अपने परिवार के लिए अमूल्य हैं।।
समस्त बीएड टीईटी उत्तीर्ण साथियों से निवेदन हैं कि यदि फैसला हमारे पक्ष में आता है तो आप सभी अपनी मर्यादा में रहकर ही खुशी मनाए व शिक्षामित्र साथियों पर किसी प्रकार का कोई व्यंग्य न करें.. क्यूंकि वो लोग भी हमारी तरह सिस्टम की गंदी नीतियों का शिकार हैं।।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook