नई दिल्ली: केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के लिए छुट्टियों को लेकर राहत की खबर है। केन्द्र सरकार के कर्मचारियों को अगले साल 2018 में सरकारी छुट्टियों के मामले में पिछले साल के मुकाबले काफी राहत मिलेगी। इसकी बड़ी वजह यह है कि उन्हें केन्द्र सरकार के गजट में निर्धारित पूरी 17 छुट्टियों का लाभ मिलेगा।
इन 3 छुट्टियों का निर्धारण राज्य कर्मचारी कल्याण समन्वय समितियों के साथ विचार-विमर्श के बाद स्थानीय सरकारें करती हैं। जाहिर है कि ये सारे अवकाश उन्हें मिलने वाले अर्जित वार्षिक, आकस्मिक व मैडीकल छुट्टियों के अलावा होते हैं। संयोग है कि अगले साल मात्र एक ही केन्द्र सरकार की छुट्टी (ईद-उल-फितर संभवत: 16 जून, 2018) शनिवार को पड़ रही है। केन्द्रीय कर्मचारी आम तौर पर इस बात पर खुशी मनाते हैं कि यदि कोई त्यौहार या सरकारी छुट्टी शुक्रवार अथवा सोमवार को पड़ती है तो इसका लाभ उठाने के लिए वे इसलिए तत्पर रहते हैं कि उन्हें एक साथ 3 से 4 दिन का लगातार अवकाश मिल जाता है। केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के लिए इस बार खासियत यह है कि उनकी बाकी दिनों के अलावा 4 छुट्टियां शुक्रवार को और 2 सोमवार को पड़ रही हैं।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- B.Ed वालों के लिए बहुत ही जल्दी बड़ी भर्ती : मुख्यमंत्री
- जनरल ऑर्डर आएगा : सभी टेट पास रिक्त पदों के योग्य , सभी टेट 2011 पास को ये नौकरी मिलेगी
- कैसे होगा न्याय : ये संभव नही की 83 वाला नियुक्त रहे और 115 वाला कम्पटीशन दे
- कुछ लोग शिक्षा मित्रों की तुलना झोलाछाप डाक्टरों से करते हैं.....
- 72825 टेट मेरिट और 839 कौन से विधि के नियम पर है...क्या इसे सुनबाई कहते हैं , जिसमे 95 % sm के वकीलों को सुना गया , और हमको मात्र 5 %
इन 3 छुट्टियों का निर्धारण राज्य कर्मचारी कल्याण समन्वय समितियों के साथ विचार-विमर्श के बाद स्थानीय सरकारें करती हैं। जाहिर है कि ये सारे अवकाश उन्हें मिलने वाले अर्जित वार्षिक, आकस्मिक व मैडीकल छुट्टियों के अलावा होते हैं। संयोग है कि अगले साल मात्र एक ही केन्द्र सरकार की छुट्टी (ईद-उल-फितर संभवत: 16 जून, 2018) शनिवार को पड़ रही है। केन्द्रीय कर्मचारी आम तौर पर इस बात पर खुशी मनाते हैं कि यदि कोई त्यौहार या सरकारी छुट्टी शुक्रवार अथवा सोमवार को पड़ती है तो इसका लाभ उठाने के लिए वे इसलिए तत्पर रहते हैं कि उन्हें एक साथ 3 से 4 दिन का लगातार अवकाश मिल जाता है। केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के लिए इस बार खासियत यह है कि उनकी बाकी दिनों के अलावा 4 छुट्टियां शुक्रवार को और 2 सोमवार को पड़ रही हैं।
- बिना भारांक भर्ती नहीं हो सकती हैं , जब तक निर्णय न आ जाए तब तक तो सब अधर में ही हैं चाहे वे 839 ही क्यों न हो : हिमांशु राणा
- सभी टेट पास (82 अंक तक) का चयन सुनिश्चित , आर्डर कब तक आएगा , क्या चयन हेतु खुली प्रतियोगिता होगी ?
- सर्वप्रथम हमारा लक्ष्य बीएड वालों के लिए , परिणाम संभवतः जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में आना सुनिश्चित : हिमांशु राणा
- 29334 भर्ती के सन्दर्भ में सुप्रीम कोर्ट में दो एसएलपी में रिटन सबमिशन दाखिल
- शिक्षा मित्र जो बिना टेट पास है उनको कोई नही बचा सकता , 24 feb के आदेश का पालन होगा
- हाइकोर्ट का विनिश्चय यथावत रहेगा , शिक्षामित्र मामले पर आगामी फैसले का संभावित सारांश ....
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments