जज - भाई , तुम्हे तलाक क्यों चाहिए ?
अर्जदार - जज साहब , मेरी बीवी मुझसे लहसुन छिलवाती है , प्याज कटवाती है , बर्तन धुलवाती है !
जज - हां तो उसमे क्या है , लहसुन छिलने से पहले थोड़ा गर्म कर लिया करो आसानी से छिल जाएगा । प्याज काटने से पहले थोड़ी देर उन्हें फ्रीजर में रख दिया करो इससे काटते टाईम आँखों में जलन नहीं होगी । बर्तन धोने से पहले उन्हें पानी से भरे टब में दस मिनट भिगो दिया करो आसानी से साफ़ हो जायेंगे । कपड़े सर्फ़ में भिगोने से पहले सादे पानी में भिगो लिया करो दाग आसानी से निकलेंगे और हाथों को भी तकलीफ नहीं होगी ।
अर्जदार - समझ गया हुजूर ।
जज - क्या समझ गए ।
अर्जदार - यही कि , आपकी हालत मेरे से भी बुरी है । आपकी पत्नी लहसुन , प्याज और बर्तनों के अलावा आपसे कपड़े भी धुलवाती है ।
😛😛😛😛😛😛😛😛
😛😛😛😛😛😛😛😛
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments