Breaking Posts

Top Post Ad

कैजुवल लीव (CL) को ऑनलाइन आवेदन करें गुरुजी: आकस्मिक अवकाश के लिए प्रारूप निर्धारित व्यवस्था

रमेश त्रिपाठी, प्रतापगढ़1परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को आकस्मिक अवकाश के लिए अब कागजों पर प्रार्थना पत्र देने की जगह बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए वाट्सएप, एसएमएस व ई-मेल पर निर्धारित प्रारूप में प्रार्थनापत्र प्रेषित करना होगा।
अवकाश के लिए प्रार्थनापत्र ई-मेल करने के बाद इसकी जानकारी संबंधित खंड शिक्षाधिकारी को भी देनी होगी। अवकाश संबंधी मेल को कलेक्ट करने की जिम्मेदारी जिला समन्वयक एमडीएम को सौंपी गई है। वह रोजाना सूचनाओं को कंपाइल कर बीएसए के सम्मुख प्रस्तुत करेंगे। बीएसए ने विभाग का वाट्सएप नंबर, एसएमएस करने को मोबाइल नंबर तथा ई-मेल आइडी व टोलफ्री नंबर जारी किया है। 1आकस्मिक अवकाश का प्रारूप : 1.इंप्लाई नंबर 2.शिक्षक का नाम, 3.पोस्ट, 4.स्कूल का नाम, 5.ब्लाक, 6.आकस्मिक अवकाश की तारीख, 7.दिनों की संख्या, 8.अवकाश का कारण।1एक जुलाई से आठ बजे खुलेंगे जिले में परिषदीय विद्यालय 1जनपद के परिषदीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों का संचालन एक जुलाई से 30 सितंबर तक सुबह आठ से एक बजे तक होगा। मध्यावकाश 10.30 से 11.0 बजे तक रहेगा। इसी प्रकार एक अक्टूबर से 31 मार्च तक स्कूलों का समय नौ बजे से तीन बजे तक रहेगा। मध्यावकाश 12 से 12.30 बजे तक रहेगा। यह जानकारी बीएसए बीएन सिंह ने दी।बीएसए द्वारा जारी वाट्सएप नंबर - 94530040681एसएमएस नंबर- 87659596411ई-मेल -बीएसएआफिसपीबीएचञ्च जीमेल डाट काम 1टोलफ्री नंबर - 05342-226557।1आकस्मिक अवकाश के लिए अब संयुक्त विकास आयुक्त इलाहाबाद के निर्देशानुसार शिक्षकों को ई-मेल पर प्रार्थनापत्र देना होगा। इसकी जानकारी खंड शिक्षाधिकारी के साथ ही जनपद मुख्यालय को देने पर ही अवकाश स्वीकृत किया जाएगा। 1-बीएन सिंह, बीएसए प्रतापगढ़।|

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook