ये पढ़े और अपनी विद्यता सिद्ध करने के प्रयास में ग्रुप पर अनर्गल प्रलाप और लेख न पोस्ट करें, वरना बाहर कर दिया जाएगा------साहस करे और साथी को भी प्रोत्साहित करें। संघर्ष हमारा नारा है ।---- *उ० प्र०
प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के समस्त प्रान्तीय व मण्डल पदाधिकारी व समस्त जिला अध्यक्ष को इस आशय के साथ एक आपात कालीन बैठक 5/8/2017 शनिवार को प्रांतीय कार्यालय B4 दारुलसफ़ा के कामन हाल में आयोजित की जा रही है बैठक में प्रांतीय व मण्डल पदाधिकारियों के साथ समस्त जिला अध्यक्ष (जिला अध्यक्ष की अनुपस्थित में जिला महामंत्री) आमंत्रित है। उपरोक्त पदाधिकारियों के अलावा किसी की इंट्री वर्जित है। इसलिए अनुशाशन बनाते हुए इस बैठक में शामिल हो क्योंकि यह् बैठक जीवन, मान सम्मान की बैठक है। इसमें आगामी रणनीत के महत्वपूर्ण निर्णय लिए जायेंगे।*
*कल 1 अगस्त 2017 को सम्पन्न हुयी मुख्यमंत्री जी की बैठक के बाद संगठन ने निर्णय लिया है कि आगामी 15 दिनों तक कोई धरना प्रदर्शन नही किया जायेगा मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा ये अवस्वस्त कराया गया कि आगामी 15 दिनों के अंदर समश्या का हल निकाल लिया जायेगा।*
*संगठन के निर्देशों का अक्षरसः पालन करते हुए सभी लोग अपने अपने विद्यालयों में सासमय उपस्थित होकर वर्तमान विद्यालय में वर्तमान पद(AT) पर जा कर शिक्षण कार्य करें जैसे पहले से करते आ रहे है। इस सम्बन्ध में सचिव वेशिक शिक्षा परिषद का आदेश जारी किया जा चुका है। बैठक में केवल अध्यक्षों को सिर्फ 2 - 2 मिनट निम्न बिंदुओं पर अपना अपना मत रखें अनुसाशन के साथ -*
*(1)-राज्य सरकार प्रस्ताव पास कर केंद्र सरकार से अध्यादेश जारी करवाये।*
*(2)-सरकार कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल करे तब तक शिक्षामित्र को वेतन सहित कार्य करने का आदेश निर्गत हो।*
*(3)-अब आम शिक्षामित्र पुनः किसी भी कीमत पर शिक्षामित्र पद स्ववीकार नही करेगा।*
*अतः सभी प्रान्तीय पदाधिकारी व सभी जिलाध्यक्ष मीटिंग में सासमय पहुँचकर अपनी अपनी बात रखे और चिंतन के बाद अंत मे सभी का जो भी निर्णय हो वही किया जाए।*
*उ0प्र0 प्राथमिक शिक्षामित्रों ने ठाना है हमको सहायक अध्यापक पद ही पर पढ़ाना है इसलिए अध्यादेश लाना है।*
*आपका--*
*विनोद कुमार वर्मा*
*प्रांतीय मंत्री / जिला अध्यक्ष*
*उ0प्र0 प्राथमिक शिक्षामित्र संघ बाराबंकी*
*गाज़ी इमाम आला जी*
*प्रान्तीय अध्यक्ष* *UPPSMS*
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के समस्त प्रान्तीय व मण्डल पदाधिकारी व समस्त जिला अध्यक्ष को इस आशय के साथ एक आपात कालीन बैठक 5/8/2017 शनिवार को प्रांतीय कार्यालय B4 दारुलसफ़ा के कामन हाल में आयोजित की जा रही है बैठक में प्रांतीय व मण्डल पदाधिकारियों के साथ समस्त जिला अध्यक्ष (जिला अध्यक्ष की अनुपस्थित में जिला महामंत्री) आमंत्रित है। उपरोक्त पदाधिकारियों के अलावा किसी की इंट्री वर्जित है। इसलिए अनुशाशन बनाते हुए इस बैठक में शामिल हो क्योंकि यह् बैठक जीवन, मान सम्मान की बैठक है। इसमें आगामी रणनीत के महत्वपूर्ण निर्णय लिए जायेंगे।*
*कल 1 अगस्त 2017 को सम्पन्न हुयी मुख्यमंत्री जी की बैठक के बाद संगठन ने निर्णय लिया है कि आगामी 15 दिनों तक कोई धरना प्रदर्शन नही किया जायेगा मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा ये अवस्वस्त कराया गया कि आगामी 15 दिनों के अंदर समश्या का हल निकाल लिया जायेगा।*
*संगठन के निर्देशों का अक्षरसः पालन करते हुए सभी लोग अपने अपने विद्यालयों में सासमय उपस्थित होकर वर्तमान विद्यालय में वर्तमान पद(AT) पर जा कर शिक्षण कार्य करें जैसे पहले से करते आ रहे है। इस सम्बन्ध में सचिव वेशिक शिक्षा परिषद का आदेश जारी किया जा चुका है। बैठक में केवल अध्यक्षों को सिर्फ 2 - 2 मिनट निम्न बिंदुओं पर अपना अपना मत रखें अनुसाशन के साथ -*
*(1)-राज्य सरकार प्रस्ताव पास कर केंद्र सरकार से अध्यादेश जारी करवाये।*
*(2)-सरकार कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल करे तब तक शिक्षामित्र को वेतन सहित कार्य करने का आदेश निर्गत हो।*
*(3)-अब आम शिक्षामित्र पुनः किसी भी कीमत पर शिक्षामित्र पद स्ववीकार नही करेगा।*
*अतः सभी प्रान्तीय पदाधिकारी व सभी जिलाध्यक्ष मीटिंग में सासमय पहुँचकर अपनी अपनी बात रखे और चिंतन के बाद अंत मे सभी का जो भी निर्णय हो वही किया जाए।*
*उ0प्र0 प्राथमिक शिक्षामित्रों ने ठाना है हमको सहायक अध्यापक पद ही पर पढ़ाना है इसलिए अध्यादेश लाना है।*
*आपका--*
*विनोद कुमार वर्मा*
*प्रांतीय मंत्री / जिला अध्यक्ष*
*उ0प्र0 प्राथमिक शिक्षामित्र संघ बाराबंकी*
*गाज़ी इमाम आला जी*
*प्रान्तीय अध्यक्ष* *UPPSMS*
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments