हेलो! आपके स्कूल में कितने बच्चे और अध्यापक हैं?’ स्कूल खुलने के आधा घंटा बाद मुख्यमंत्री कार्यालय से आएगी कॉल

मुरादाबाद
हेलो! आपके स्कूल में कितने बच्चे और शिक्षक हैं? स्कूलों की के लिए अब सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय से की जाएगी। इससे शिक्षकों की आराम तलबी पर तो लगाम लगेगी ही साथ ही स्कूल से गैर हाजिर लेकिन रजिस्टर में हाजिर और फर्जी बच्चों के नामांकन के खेल पर भी शिकंजा कसेगा।
शासन अब अपने 05223808666 फोन नंबर से कड़ी मानिटरिंग की योजना बनाई है। इसमें स्कूल खुलने के आधा घंटा बाद ही प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक समेत स्टाफ के किसी भी सदस्य के पास लखनऊ से कॉल आएगी।
इस दौरान पूछा जाएगा कि स्कूल में कितने बच्चे और शिक्षक उपस्थित हैं? लखनऊ से आई कॉल के दौरान उसी तरह जवाब देना होगा जैसे गैस बुकिंग और मोबाइल कंपनी से कॉल आने पर दिया जाता है। इस व्यवस्था में कॉल आने के दौरान ही जानकारी देनी होगी। शिक्षक या स्टाफ के कर्मचारी अपनी ओर से कॉल करके कोई भी जानकारी नहीं दे पाएंगे। कॉल आने से पहले ही बच्चों व शिक्षकों की संख्या का ब्योरा रखना होगा। इसमें अध्यापक, सहायक अध्यापक व शिक्षामित्र, अनुदेशक को जोड़कर उपस्थित छात्रों की संख्या बतानी होगी। उदाहरण के तौर पर विद्यालय में चार स्टाफ के साथ 40 बालक व 36 बालिकाएं हैं तो 44036 (प्त इसे हैश में पर्वितित कर लें) दबाना होगा और पुष्टि के लिए संख्या एक। इससे मिड डे मील की भी क्रास चेकिंग हो सकेगी। अभी तक मिड डे मील ग्रहण करने वाले बच्चों की संख्या उपस्थित छात्रों से ज्यादा बताई जाती थी।
इसपर अब अंकुश लगाने की तैयारी शासन ने कर ली है। मिड डे मील और उपस्थित बच्चों की संख्या में समानता न होने पर शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई होना तय है। समानता दिखाने को झूठी सूचना भी नहीं दे सकेंगे। सूचना देने के बाद शासन स्तर से उसी दिन किसी भी जिला स्तरीय अधिकारी से औचक निरीक्षण भी कराया जाएगा। रोजाना कॉल आने से शिक्षा की गुणवत्ता भी निरंतर चेक होगी।
’>>स्कूल खुलने के आधा घंटा बाद मुख्यमंत्री कार्यालय से आएगी कॉल
’>>सूचना की क्रास चेकिंग के लिए जिला स्तरीय अधिकारी करेंगे निरीक्षणशासन से अब हर स्तर पर मॉनीटरिंग हो रही है। शिक्षकों के पास कॉल आने पर सही जानकारी दें। इससे शिक्षा की गुणवत्ता व व्यवस्थाओं में सुधार होगा।
- संजय सिंह, बीएसए, मुरादाबाद

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines