वादाखिलाफी पर सड़क पर डटे शिक्षामित्र, शिक्षामित्रों ने दिया सरकार को अल्टीमेटम

लखनऊ : शीर्ष कोर्ट के आदेश पर जिन शिक्षामित्रों का सहायक अध्यापक पद से समायोजन रद हो चुका है वह प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगातार शुक्रवार को भी जगह-जगह उग्र प्रदर्शन करते रहे।
बहराइच में गुस्साये शिक्षामित्रों ने टेन रोकी तो एटा में पुलिस से उनका संघर्ष हुआ है। शिक्षामित्रों ने अल्टीमेटम दिया है कि सरकार जब तक समान कार्य का समान वेतन लागू नहीं करती आंदोलन चलता रहेगा। 1बहराइच में नाराज शिक्षामित्रों ने शुक्रवार को बहराइच से मैलानी जाने वाली ट्रेन को नानपारा स्टेशन पर रोक कर नारेबाजी करते हुए विरोध जताया। 30 मिनट तक ट्रेन को रोक कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यहां पहुंचे तहसीलदार को शिक्षामित्रों ने ज्ञापन सौंपा। शिक्षामित्रों के उग्र आंदोलन को देखते सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। आधे घंटे ट्रेन रुकने से यात्रियों में अफरातफरी का माहौल बना रहा। ट्रेन के इंजन पर चढ़कर शिक्षामित्रों ने नारेबाजी की और राष्ट्रीय गान पढ़ा। अंबेडकरनगर में शिक्षामित्र जिला मुख्यालय से सांसद डॉ. हरिओम के सया स्थित ग्रामोदय आश्रम पीजी कॉलेज पहुंच गए। यहां नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। बाराबंकी में शिक्षामित्रों ने दोपहर लखनऊ-फैजाबाद मार्ग जाम कर प्रदर्शन किया। सैकड़ों शिक्षामित्र हाथों में तिरंगा लिए करीब एक घंटे तक हाईवे पर जमे रहे। इस दौरान यातायात प्रभावित रहा।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines