शिक्षामित्रों ने प्रदेश सरकार पर लगाया उपेक्षा का आरोप

जागरण संवाददाता, चंदौली : प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के सदस्यों की बैठक मंगलवार को सदर ब्लाक स्थित शिव मंदिर परिसर में हुई। इसमें प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षामित्रों के मामले में ढ़ुलमुल रवैया अपनाए जाने का आरोप लगाते हुए आक्रोश व्यक्त किया गया।
वक्ताओं ने कहा, विगत 17 वर्षों से शिक्षामित्र परिषदीय विद्यालयों में अपनी सेवा देते आ रहे हैं। 40 दिन बीत जाने के बाद भी प्रदेश सरकार शिक्षामित्रों के प्रति कोई ठोस निर्णय नहीं निकाल पाई है। इससे सरकार के संकल्प पत्र पर सवालिया निशान लग रहा है। एक ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार व संगठन में सामंजस्य बनाकर समाधान करने की बात करते हैं वहीं दूसरी ओर नौकरशाह उनके आदेशों की परवाह ही नहीं करते हैं। इससे शिक्षामित्रों के सामने भविष्य में जीवन-यापन की ¨चता बढ़ती जा रही है। उन्होंने प्रदेश सरकार से शिक्षामित्रों के भविष्य को देखते हुए शीघ्र निर्णय लिए जाने की मांग की है। चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो शिक्षामित्र उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस मौके पर बृजेश कुमार, जेपी ¨सह, जयप्रकाश पांडेय, नर्वदेश्वर मिश्र, अजीत, ऋषिकांत, शशिकला, सरिता, दिव्या, नीतू, मनोरमा आदि उपस्थित थे। अध्यक्षता इंद्रजीत यादव व संचालन राजेश ¨सह ने किया।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines