भाजपा की कथनी व करनी में अंतर : संयुक्त समायोजित शिक्षक-शिक्षामित्र संघर्ष मोर्चा

बदायूं : प्रांतीय आह्वान पर मालवीय अध्यापक आवास गृह पर संयुक्त समायोजित शिक्षक-शिक्षामित्र संघर्ष मोर्चा की बैठक हुई। जिलाध्यक्ष निर्भान ¨सह ने राज्य सरकार पर शिक्षामित्रों के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया।
जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रावेंद्र ¨सह यादव ने कहा कि बनारस में हुई रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षामित्रों की जिम्मेदारी उनकी होने की बात कही थी। मुख्यमंत्री ने भी सांसद होने के समय कहा था कि उनकी सरकार आई तो शिक्षामित्रों के साथ न्याय होगा। अमित शाह ने विधानसभा चुनाव के संकल्प पत्र में सरकार बनने के तीन महीने बाद शिक्षामित्रों की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया था। इसके बाद भी अन्याय किया गया। पता चलता है कि भारतीय जनता पार्टी की कथनी व करनी में बहुत अंतर है। उन्होंने कहा कि अब मानदेय मंजूर नहीं होगा। सरकार कोई भी रास्ता निकालकर समायोजित शिक्षामित्रों को दोबारा शिक्षक पद पर लाए। सतीश चंद्र गुप्ता, विनोद राठौर, अजयवीर ¨सह, राजीव कुमार, मृदुलेश यादव, विजय पाल, शराफत अली, रामगोपाल, फूलबानो, रामौतार ¨सह, कुंवरपाल ¨सह, बाबू ¨सह, फिरोज, अमर ¨सह आदि उपस्थित रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines