समान वेतनमान को लेकर प्रदर्शन से पीछे हटा प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर : समायोजन रद्द होने के बाद से आंदोलित शिक्षा मित्रों ने शुक्रवार को अर्धनग्न प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ निशाना साधा।
इस दौरान दो सूत्रीय मांग पत्र सिटी मजिस्ट्रेट तथा केंद्रीय राज्यमंत्री के प्रतिनिधि को सौंपा गया। शिक्षामित्रों ने ऐलान किया कि जब तक मांग पूरी नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा।

आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले शुक्रवार को सैकड़ों शिक्षामित्र गांधी भवन पहुंचे। सभी ने जेल भरो आंदोलन की सफलता के लिए परस्पर आभार जताने के साथ ही आगे की लड़ाई को धारदार बनाने की शपथ ली। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष यदुवीर ¨सह यादव ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया, कहा कि मुख्यमंत्री ने पांच वरिष्ठ आइएएस अधिकारियों की समिति बनाकर शिक्षा मित्र के मामले में निर्णय लेने को अधिकृत किया था। समिति ने कई चक्रों में शिक्षामित्र संगठन पदाधिकारियों से वार्ता भी की, लेकिन किया कुछ नहीं। जिला महामंत्री संतोष शुक्ला ने कहा कि जब तक मांग नहीं पूरी हो जाती संघर्ष मजबूरी है। कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार वर्मा ने टीईटी की तैयारी का भी आह्वान किया। इस दौरान शिक्षामित्रों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध स्वरूप अर्धनग्न प्रदर्शन भी किया। प्रदर्शन में भुवनेश्वर ¨सह, अमितोष ¨सह, नीरज यादव, श्याम कुमार, अशोक पाल ¨सह, अनीता गौतम, रचना यादव, संदीप सक्सेना, अशोक कनौजिया, ओमकार ¨सह, अनुप यादव, कुलदीप गंगवार, अनुज पांडेय, योगेश ¨सह, सीता गंगवान आदि समेत सैकड़ों शिक्षा मित्र शामिल रहे।

---------------------------

इंसेट

केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णाराज को ज्ञापन भेजा

आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन पदाधिकारियों ने केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णाराज को संबोधित ज्ञापन उनके प्रतिनिधि नीरज पाठक को सौंपा। जबकि मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार श्रीवास्तव को दिया गया। ज्ञापन में संशोधन अध्यादेश लाकर पुन: सहायक अध्यापक पद पर समायोजन करने तथा समायोजन होने तक समान कार्य समान वेतन व्यवस्था पर सहानुभूति पूर्वक विचार की मांग की गई।

-----------------

इंसेट

प्रदर्शन से पीछे हटा प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ

जेल भरो आंदोलन के दूसरे दिन प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ ने प्रदर्शन से हाथ खड़े कर लिए। शुक्रवार को आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अर्धनग्न प्रदर्शन किया। लेकिन प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के पदाधिकारी नजर नहीं आए। प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम लाल यादव ने कहा कि शिक्षा मित्रों के हितार्थ संघर्ष जारी थमा नहीं। जेल भरो से बड़े आंदोलन की तैयारी शुरू की जा रही है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news