Important Posts

Advertisement

शिक्षामित्रों ने फूंका प्रधानमंत्री का पुतला

सुलतानपुर : दस हजार रुपये मासिक प्रस्तावित मानदेय के विरोध में लगातार तीसरे दिन शिक्षामित्रों ने कार्यबहिष्कार किया। तिकोनिया पार्क में राष्ट्रगान जन-गण-मन..गाकर सुबह धरना शुरू किया।
फिर सड़क पर उतरे। सरकार की प्रतीकात्मक शवयात्रा निकाली और प्रधानमंत्री का पुतला फूंककर वादाखिलाफी के आरोप मढ़े।
संयुक्त शिक्षामित्र संघर्ष मोर्चा के बैनर तले शिक्षामित्र संगठनों के अनेक घटक शुक्रवार को एकजुट दिखाई दिए। हालांकि रोजाना की अपेक्षा प्रदर्शनकारियों की तादाद कम नजर आई। दिनेश चंद्रा व बृजेश पांडेय की अगुवाई में पहले राष्ट्रगान गाया गया और फिर सभा शुरू हुई। जिसमें मोर्चा नेताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाए। प्रदेश सरकार को संवेदनहीन बताया। कहाकि अपना वादा खुद भूल रहे हैं, इस सरकार के कर्ता-धर्ता। जो चालीस हजार रुपये महीना पाता था, उसे दस हजार रुपये मानदेय का फैसला किया जा रहा है। हमारा भरोसा ऐसी सरकार से उठ रहा है। हम अब उग्र आंदोलन की ओर हैं। करो या मरो के हालात हैं। प्रदीप यादव व बृजेश पांडेय ने आह्वान किया कि शिक्षामित्र अपनी एकता कायम रखें। अपनी ताकत को पहचाने, सफलता तो मिलेगी ही। सभा के उपरांत शिक्षामित्र सड़क पर उतरे। सिविल लाइन, बस स्टेशन, डाकखाना चौराहा आदि क्षेत्रों में सरकार की प्रतीकात्मक शव यात्रा निकाली। जिलाधिकारी दफ्तर के सामने पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका। प्रदर्शन में विजयधर मिश्र, केसी मिश्र, सुतीक्ष्ण तिवारी, जगदीश प्रसाद, कविता मिश्रा, हरिओम, जगध्यान यादव, मालती आदि शामिल थे।
इनसेट..:: प्रेरकों ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला पाराबाजार

पांच सितंबर को लखनऊ में साथियों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में शुक्रवार को बल्दीराय तहसील क्षेत्र के प्रेरकों ने प्रदर्शन किया। बाजार में जुलूस निकाला और मुख्यमंत्री का पुतला फूंककर मांगों के समर्थन में आंदोलन की चेतावनी दी। बकाया मानदेय, मानदेय वृद्धि, नियमतीकरण समेत विभिन्न मांगों को लेकर पचपन दिनों से अनवरत लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान में प्रेरक और शिक्षा समन्वयक धरने पर बैठे थे। बावजूद इसके शासन ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की। इससे क्षुब्ध होकर हजारों की संख्या में प्रेरक पांच सितंबर को विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे। तभी शासन ने उनके ऊपर लाठी चार्ज करवा दिया था, जिसमें कई को चोटें आईं थीं। इसी के विरोध में शुक्रवार को शिक्षा प्रेरकों ने बल्दीराय बाजार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष राजमणि पांडेय, ब्लॉक उपाध्यक्ष जयकरण वर्मा, अमरजीत शुक्ल, रामनाथ, लवकुश अग्रहरि, मीरा यादव, जगजीवन राम आदि मौजूद रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news