latest updates

latest updates

शिक्षामित्र समायोजन : सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल, लेकिन निर्णय में परिवर्तन होने की सम्भावना कम ही

*सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल*:-
मित्रों, सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दिनांक 25 जुलाई को, समायोजन निरस्त करने के आदेश को शिक्षामित्र संगठनों की तरफ से.. दो पुनर्विचार याचिका कल दिनांक - 22 अगस्त को दाखिल हो चुकी हैं..
सम्भवत : अगले सप्ताह में एक फिर गोयल एवं ललित जी की पीठ.. अपने द्वारा दिये गए निर्णय पर पुनः विचार कर सकती है... लेकिन निर्णय में परिवर्तन होने की सम्भावना कम ही दिख रही हैं..
*जैसा कि इस समय यूपी में, समायोजन निरस्त होने से, शिक्षामित्र आंदोलित है और उक्त पीठ के आदेश से अब तक, 45 शिक्षामित्र मर चुके हैं.. सत्र के बीच मे ही आदेश आने से, उत्तर प्रदेश के लगभग सभी विद्यालय की शिक्षा अस्त व्यस्त हो चुकी हैं*
हो सकता है कि उक्त पीठ.. उक्त पहलुओं पर विचार करते हुए कुछ राहत दे सकती हैं.. ..
माना कि..यह पुनर्विचार याचिका खारिज हो जाती है तो,  एक और आखिरी उम्मीद बचती हैं. संविधान पीठ...जो कि सीजेआई की अध्यक्षता में, पांच जजो से सृजित होगी...
जैसा कि 28 अगस्त को वरिष्ठ जज श्री दीपक मिश्रा जी चीफ जस्टिस का कार्यभार ग्रहण कर रहे हैं..
यदि मिश्रा जी की अध्यक्षता में संविधान पीठ में सुनवाई हुई तो, राहत मिलना तय है... क्योंकि यह  हमारे प्रकरण को भलि भांति जानते व समझते हैं...
बहरहाल अब हमे न्यायपालिका से अधिक उम्मीद लगाना, स्वयं को धोखे में रखना होगा, लेकिन आखिरी तक पूरा प्रयास करना, कभी कभी लाभदायक भी हो जाता है...
उक्त के क्रम में लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान में गतिमान सत्याग्रह आंदोलन ..निश्चित ही, सकारात्मक परिणाम ले कर आयेगा.. क्योंकि योगी सरकार.. चारो तरफ से घिर चुकी हैं.. मोदी जी भी नही चाहेंगे कि शिक्षामित्रों का विरोध, हमारे लिए.. कहीं *मिशन लोकसभा चुनाव -2019*  में खतरा न उत्पन्न कर दे...
उक्त के साथ
*शिक्षामित्र एकता जिंदाबाद*
*प्रदीप पाल*
जिला मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता
*संयुक्त शिक्षामित्र संघर्ष समिति*
*जनपद - इलाहाबाद*
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates