Thursday, 14 September 2017

खंडन: etv उत्तर प्रदेश पर चलाई गई शिक्षामित्रों की झूठी खबर, शिक्षामित्रों पर नहीं छोड़े आंसू गैस और वाटर गैलन : शिक्षामित्र भाई अभी धरना स्थल पु जुटे

खंडन: etv उत्तर प्रदेश पर चलाई गई शिक्षामित्रों की झूठी खबर, शिक्षामित्रों पर नहीं छोड़े आंसू गैस और वाटर गैलन 

सूचना दिल्ली से
साथियो,
      आज दिल्ली के धरने के 4 दिन सभी जाबाज सथियो ने 4 बजे तक आंदोलन किया ।उसके बाद mhrd
मिनिस्टर से  8 लोगो का प्रतिनिध मंडल से वार्ता हुई जिसमे प्रा सचिव रीना सिंह भी रही वार्ता सकारात्मक न  होने के कारण , रीना सिंह व् सुमन यादव जी के संकल्प के अनुसार लखि लाख की संख्या में शि मि ने संसद मार्ग को  शाम 5:30 बजे से जैम क्र दिया है जो अभी तक   जाम है ।पूरी दिल्ली का यातायत बंद हो चूका है , सामूहिक रूप से डेढ़ लाख शि मि ने गिरफ्तारी दी और  शाही जी, रीना जी , सुमन यादव जी, व् संयुक्त मोर्चा के  सभी पदाधिकारियो ने  संसाधन भवन ठाणे में  हजारों की संख्या में पदाधिकारी ने गिरफ्तारी दी ।रीना सिंह ने कहा की जबशासन से हमारे लिये निर्णय नहीं लिया जाता तब तक पूरी रात रोड जाम किया जायेगा ।

             रामकृष्ण विश्वकर्मा
                  महामंत्री
               प्रतापगढ़
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/2016/05/72825-todays-headlines_11.html
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

0 Please Share a Your Opinion.: