Breaking Posts

Top Post Ad

144 राजकीय कालेजों में प्रधानाध्यापिका तैनात, एलटी ग्रेड व प्रवक्ताओं का अधीनस्थ राजपत्रित के पद पर प्रमोशन

इलाहाबाद : कार्यवाहक के भरोसे चल रहे 144 राजकीय हाईस्कूल कालेजों में प्रधानाध्यापिकाओं को तैनात करने का आदेश हो गया है। यह सभी नियुक्तियां एलटी ग्रेड व प्रवक्ता महिला शिक्षिकाओं की पदोन्नति के जरिए हुई हैं।
शिक्षा निदेशक माध्यमिक डा. अवध नरेश शर्मा ने सभी को जल्द कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया है। हालांकि आदेश के दूसरे ही दिन नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना लागू होने जाने से नियुक्ति का पेंच फंस गया है। 1प्रदेश भर के राजकीय हाईस्कूल व इंटर कालेजों में प्रधानाध्यापक व प्रधानाध्यापिकाओं के साथ ही शिक्षकों की कमी है। तमाम एलटी ग्रेड व प्रवक्ताओं की पदोन्नति भी वर्षो से रुकी है। इस बीच एलटी ग्रेड व प्रवक्ता महिला शाखा की वरिष्ठता सूची बनने के बाद उनकी पदोन्नति कर दी गई है। शिक्षा निदेशक माध्यमिक ने पिछले दिनों 144 शिक्षिकाओं के पदोन्नति की सूची जारी कर दी है। उत्तर प्रदेश शैक्षिक अध्यापन (अधीनस्थ राजपत्रित) सेवा नियमावली 1993 के अधीन गठित चयन समिति की ओर से चयनित प्रवक्ता व स्नातक शिक्षक महिला शाखा में कार्यरत शिक्षिकाओं को पदोन्नत करते हुए प्रदेश के विभिन्न राजकीय हाईस्कूल बालिका कालेजों में प्रधानाध्यापिका पद पर भेजा गया है। 1शिक्षा निदेशक ने 26 अक्टूबर को जारी आदेश में कहा है कि पदोन्नत शिक्षिकाएं वर्तमान प्रभार से अवमुक्त होकर नियुक्ति वाले विद्यालयों में अविलंब कार्यभार ग्रहण करें। पदोन्नति स्वीकार न करने की दशा में अपनी असहमति की सूचना मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक के माध्यम से 15 दिन के भीतर शिक्षा निदेशालय इलाहाबाद व शिविर कार्यालय को पंजीकृत डाक से भेजे। 1पदोन्नति आदेश जारी होने के बाद कई शिक्षिकाओं ने तय कालेजों में कार्यभार ग्रहण कर लिया है, लेकिन तमाम नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने पर अधर में अटक गई हैं। शिक्षा निदेशालय ने सभी मंडलों को पदोन्नति सूची भेज दी है।’>>राजकीय हाईस्कूल कालेजों में जल्द कार्यभार ग्रहण करने का आदेश 1’>>एलटी ग्रेड व प्रवक्ताओं का अधीनस्थ राजपत्रित के पद पर प्रमोशन

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook