Advertisement

SSC: इस महीने एसएससी कराएगा 29 परीक्षाएं

इलाहाबाद : एसएससी यानी कर्मचारी चयन आयोग नवंबर महीने में विभिन्न श्रेणी की परीक्षाएं आयोजित कराएगा। यह परीक्षाएं माध्यमिक और स्नातक स्तरीय पदों के आधार पर चयन के लिए होंगी।
आयोग ने सभी परीक्षाओं के अनुमानित कार्यRम जारी कर दिए हैं। यह सभी परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित होंगी। 1आयोग से जारी परीक्षा कार्यRम के अनुसार सुपरवाइजर (गैर तकनीकी), लाइब्रेरी और सूचना सहायक, व्यावसायिक थेरेपिस्ट, इंवेस्टिगेटर ग्रेड-2, हेड क्लर्क, सीनियर इंस्ट्रक्टर (बुनाई), स्टोर कीपर ग्रेड-2, अवर अभियंता (क्यू-ए) आर्मामेंट गोलाबारूद, आर्मामेंट हथियार, आर्मामेंट लघु शस्त्र, आर्मामेंट मिलिस्ट्री एक्सप्लोसिव, अवर अभियंता स्टोर, अवर अभियंता इलेक्ट्रॉनिक्स, अवर अभियंता (वाहन), अवर अभियंता (कांबैट व्हीकिल), वैज्ञानिक सहायक (मिलिट्री एक्सप्लोसिव), वैज्ञानिक सहायक स्टोर (रसायन), वैज्ञानिक सहायक स्टोर (जेंटेक्स), वैज्ञानिक सहायक इंजीनिय्क्षरग उपकरण, मूल्यांकन सहायक, वरिष्ठ अनुसंधान सहायक, सहायक एफिग्राफिस्ट, जूनियर इंवेस्टिगेटर, कार्यशाला अधीक्षक की परीक्षा 18 नवंबर को होगी। स्टोर कीपर ग्रेड-तृतीय और इलेक्टिशियन की परीक्षा पांच नवंबर को, ड्रग्ट्समैन ग्रेड-प्रथम और जूनियर स्टोर कीपर की परीक्षा 15 नवंबर को होगी। यह जानकारी एसएससी मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने आयोग की अधिकृत वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराई है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news