Advertisement

संतोष कुशवाहा कुशीनगर की कलम से...14 दिसम्बर को पुनर्विचार याचिका का संभवित डेट

✍ संतोष कुशवाहा कुशीनगर की कलम से...❗
✔ मित्रों सुप्रीम कोर्ट में 14 दिसम्बर को पुनर्विचार याचिका का संभवित डेट लगी है।

10 दिसम्बर तक ये कंफर्म हो जाएगा कि रिव्यू की
तारीख चैम्बर में ही लगेगी या फिर कोर्ट रूम में लगेगी।
💥
मित्रों इस वक़्त सभी संघो और टीमों द्वारा रिव्यू की तारीख लगने पर बहुत भ्रमित करने वाला न्यूज़ प्रसारित किया जा रहा है।
साथियों आपको एक बात बताना चाहता हूं।
की कुछ संघ के लोग रिव्यू पर चंदा का डिमांड करेंगे।
लेकिन आप सभी चंदा तभी दीजियेगा जब रिव्यू ओपेन कोर्ट में लगेगी।
अगर रिव्यू चेंबर में लगेगी की तो किसी वकील की आवश्यकता नही पड़ेगी।
ये सब जानकारी आपको 10 दिसम्बर तक मिल जाएगी
उसके बाद ही आप सभी सहयोग करिएगा।
और 99% उम्मीद है कि रिव्यू चेम्बर में ही लगेगी।
💥
रिव्यू एक न्यायिक प्रक्रिया है जिसके तहत हम लोंगो को
क्यूरेटिव पीटिशन में अपनी बात रखनी है।
जो भी होने की संभावना है वही से हो सकती है।
क्यूरेटिव की सुनवाई जनवरी के
लास्ट तक हो सकती है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news