Friday 29 December 2017

68500 शिक्षक भर्ती अपडेट: बीटीसी अभ्यर्थियों ने आज SCERT के शिक्षा निदेशक(बेसिक) से की वार्ता: वार्ता से प्रमुख बातें सामने आयी

*लखनऊ वार्ता विशेष*
नमस्कार साथियों●●●●●●●
आज वार्ता हेतु बी टी सी के साथ
*SCERT सविंद्र विक्रम*

सर  से मिले

वार्ता में प्रमुख रूप TET पास BTC से
Rishav devraj sharma
Mandeep sing
Saurabh porwal
Yogesh rajput
Rahul porwal
Saurav yadav
Abhishkek gupta
गये
वार्ता से प्रमुख बातें सामने आयी
●सबसे पहले पासिंग मार्क न रखने की बात की गई जिस पर सर ने जबाब देते हुए कहा कि PNP ने 45 % व 40% का प्रस्ताव भेजा था जिसमें संशोधन कर जनरल हेतु 55% व आरक्षित हेतु 50% का प्रस्ताव शासन को हम लोगों ने भेज दिया है .
जिस पर मंदीप सिंह ने कहा सर बड़ी मेहनत से हम लोगों ने BTC व TET पास किया है इसमें बहुत से BTC के लोग पहले ही भर्ती से बाहर हो जाएंगे.
इस पर सर ने जबाब देते हुए कहा कि 13 व 18 के धरने में आपलोगों ने ही पासिंग रखने की बात की थी आपलोग खुद अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारे है.
मंदीप भाई के  रिक्वेस्ट करने के बाद हम लोगों के लेटर *अपर सचिव*
राज प्रताप सिंह को हम लोगों के सामने ही फैक्स किये
जिससे 30% ही उम्मीद की जा सकती है कि पासिंग मार्क नही रहेगा
● *जिओ*के बारे में सर पूछा गया तो कहे जब तक पासिंग मार्क सरकार व बेसिक विभाग फाइनल नही करता तब तक जिओ आने की संभावना कम है
● *मॉडल प्रश्न*  के बारे में पूछा गया तो सर ने जबाव देते हुए कहा अभी इसमें समय लगेगा

*ध्यान दें*----
आज शाम 6 बजे
अपर बेसिक सचिव से वार्ता हेतु
रिसभ देवराज शर्मा व मंदीप सिंह  गये हैं
जिससे पासिंग मार्क लगने से रोका जा सके
धन्यवाद


sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
发表于 /