शिक्षक भर्ती नियमावली हुई संशोधित, डायरेक्टर सर से वार्ता के कुछ अंश: यह हुए महत्त्वपूर्ण बदलाव

*सभी भाइयो का आभार जो आज लखनऊ में साथ दिया ।*
*बस ये अवगत कराना है कि बीटीसी वालो जल्द भर्ती आपके सामने आ रही है सभी तैयारी करने वालो को बधाई।*

आज *डायरेक्टर सर* में साफ कर दिया है *नियमावली संशोधित हो चुकी है* सभी लोगों को आज की समस्त बाते पता चल चुकी है ।

➡ किसी प्रकार का कट ऑफ नही रहेगा ये बात स्वयं डाइरेक्टर सर ने खुद कहा ।

➡ मॉडल पेपर जल्द जारी होगा ।
➡ संस्कृत 40 नंबर में ही रहेगी मतलब (हिंदी,अंग्रेजी, संस्कृत)

➡ भर्ती पहले के नियमो पे ही होगी जल्द ही पूरी होगी और सम्भावित है जनवरी लास्ट में परीक्षा होगी।

*विशेष नोट हकीकत बीटीसी-* -बस सभी लोग तैयारी करो और जनरल और ओबीसी के सभी भाई इतनी तैयारी करो कि 80 नही 90 प्रतिशत नंबर लाओ और भर्ती से कोसो दूर का रास्ता नापो ।
*जनरल पूरा बाहर ,ओबीसी आधा बाहर, एस सी आधा बाहर* ये हकीकत है *लोगो को अभी नही लग रहा है वक्त अपना वक्त दिखाएगा*,क्योंकि आजकल सब ज्ञानी हो चुके है ,और *एक बात जान लो जातिवाद आपको कभी नौकरी नही दिलाएगा ,और ये भी ये जान लो जब तक एक सही नियम से न होगी* ये भर्ती आज बीटीसी के लोगो का नौकरी के प्रति पर्सनल स्वार्थ दिखा लेकिन मित्र अभी भी मैं कह रहा हु जैसा आप चाहते हो ऐसा भी होगा तो भी इस भर्ती में अब बीटीसी वालो का चयन होंना बहुत ही मुश्किल हो चुका है।
क्योंकि किसकी वजह से और कौन नौकरी पाने का पूरा हकदार हो चुका है ,ये नियमावली संशोधन आपको पूर्णतयः स्पष्ट कर रही है बस ध्यान से पढ़ो और अपने जिले की गणना करो *साथियो मेरा लक्ष्य था ज्यादा से ज्यादा बीटीसी नौकरी पाये यदि बीटीसी नौकरी नही पाता तो उसका जिम्मेदार खुद बीटीसी वाले होंगे ।*

*धन्यवाद।*

*रॉक आशीष*
*रायबरेली*
*9616495815*

*आज Scert में हुई वार्ता के कुछ प्रमुख बिंदु* ... ....

*1:- परीक्षा लिखित ही होगी |*

*2:-इंग्लिश हिंदी और संस्कृत तीनो विषय को मिलकर टोटल 40 नंबर का होगा |*

*3:- जिला वरीयता बरक़रार*|

*4:- पेपर मंडल स्तर पर होगा।*

*5:- लिखित में कोई कट ऑफ नही होगा।*

*6:- sm को 25 अंक मिलने वाला भारांक फाइनल मेरिट में जुड़ेगा।*
                                                *SP*
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Breaking News This week