Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Breaking : नियमावली संशोधन का प्रस्ताव कैबिनेट से पास, शिक्षक भर्ती के चयन का आधार 40 प्रतिशत अकेडमिक से, 60 प्रतिशत लिखित परीक्षा के अंको से

*बिग बेकिंग:- नियमावली संशोधन का प्रस्ताव कैबिनेट से पास, शिक्षक भर्ती के चयन का आधार 40 प्रतिशत अकेडमिक से, 60 प्रतिशत लिखित परीक्षा के अंको से बनेगी भर्ती की मेरिट शिक्षा मित्रों को उनके अनुभव का 2.5 अंक अधिकतम 25 भारांक भी मिलेगा! संगठन के कठिन प्रयास पर लिखित परीक्षा में पासिंग मार्क की बाध्यता नही!!*

*आपका:- ह्रदयेश दुवे (प्रदेश अध्यक्ष)*
*टीईटी उत्तीर्ण शिक्षा मित्र संघ उत्तर प्रदेश!!*

#नयी_भर्ती_68500
बड़ी खुशखबरी
आज आये हुए सभी साथियों का मैं अनिल यादव की तरफ से धन्यवाद
आज सविंद्र बिक्रम बहादुर सिंह ने साफ शब्दों में मना कर दिया
की कोई भी पासिंग मार्क नही रहेगा
अब प्रक्रिया 20 को जिओ आने के बाद शुरू हो जायेगी
और परीक्षा जनवरी के अंत में हर हालत में होंगे
इसके बाद मेरिट निम्न रूप में तैयार होगी
हाईस्कूल का 10%
इंटर  का।     10%
स्नातक का।  10%
बीटीसी का     10%
TET का        10% ( नया जोड़ा गया है)
लिखित परीक्षा का 60%
को जोड़कर मेरिट तैयार की जाएगी

सभी लोगों का बहुत बहुत धन्यवाद
आपका
अनिल कुमार यादव 9415019201

आज scert में हुई वार्ता के कुछ प्रमुख बिंदु

1:- परीक्षा लिखित ही होगी
2:-इंग्लिश हिंदी और संस्कृत तीनो विषय को मिलकर टोटल 40 नंबर का होगा

3:- जिला वरीयता बरक़रार

4:- पेपर मंडल स्तर पर होगा।

5:- लिखित में कोई कट ऑफ नही होगा।

6:- sm को 25 अंक मिलने वाला भारांक फाइनल मेरिट में जुड़ेगा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts