Advertisement

Breaking News : 26 अप्रैल सुनवाई , गाजी इमाम आला , जितेंद्र शाही , हिमांशु राणा , गणेश दीक्षित , एस0के0 पाठक

शिक्षक भर्ती को लेकर उत्तर-प्रदेश की सबसे ज्यादा विवादित अपील की सुनवाई मा० उच्चत्तम न्यायालय में आज से मात्र दस दिन के पश्चात : हिमांशु राणा

शुभ संध्या मित्रों , सभी को ज्ञात है शिक्षक भर्ती को लेकर उत्तर-प्रदेश की सबसे ज्यादा विवादित अपील की सुनवाई मा० उच्चत्तम न्यायालय में आज से मात्र दस दिन के पश्चात सुनी जाएगी , उसी क्रम में कल मेरठ में

आगामी 26 अप्रैल की अतिमहत्वपूर्ण सुनवाई में चंद दिन ही शेष , सुनवाई ऐसी नयी पीठ में होनी है जो की अपने त्वरित और कठोर निर्णयों के लिए जानी जाती है : यस के पाठक

प्यारे साथियों , सादर अभिनन्दन , आगामी 26 अप्रैल की अतिमहत्वपूर्ण सुनवाई में चंद दिन ही शेष बचे हुए हैं। अब हमारी सुनवाई ऐसी नयी पीठ में होनी है जो की अपने त्वरित और कठोर निर्णयों के लिए जानी जाती है ।

सीएम योगी के 'राज' में स्कूलों में अनिवार्य होगा योग और पहली से अंग्रेजी

यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार अब स्कूली शिक्षा की ओवरहॉलिंग में जुट गई है. डिप्टी-सीएम और शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने कहा है कि राज्य के स्कूलों में योग सिखाया जाएगा. अनिवार्य होगी योग शिक्षा
योग शारीरिक शिक्षा के सिलेबस में शामिल होगा. शारीरिक शिक्षा यूपी के सभी सरकारी स्कूलों में अनिवार्य है.

UP में ये छुट्टियां हो सकतीं हैं निरस्त

UP मे ये छुट्टीयों होंगी निरस्त। (सम्भवतः)
1.परशुराम जयंती

यूपी के टीचर्स को निर्देश, स्कूल टाइम कम करें मोबाइल का इस्तेमाल, पहने फॉर्मल कपड़े

उत्तर प्रदेश में आदित्यनाथ योगी के CM बनने के बाद UP में शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने की तेज मुहीम चल पड़ी है.

सुप्रीम कोर्ट में महा मुकाबला में किस के पक्ष में क्या है बातें, निस्पक्ष और सटीक आकलन - शिक्षा मित्र , अचयनित टेट, अकादमिक वर्सस टेट मेरिट धारी

सुप्रीम कोर्ट में महा मुकाबला में किस के पक्ष में क्या है बातें, निस्पक्ष और सटीक आकलन - शिक्षा मित्र , अचयनित टेट, अकादमिक वर्सस टेट मेरिट धारी  - टेट मेरिट, वेटेज वालों की तरफ से हैं ये बिंदु :-

कुछ सवाल टी ई टी के विधि विशेषज्ञ साथियों से.............

कुछ सवाल टी ई टी के विधि विशेषज्ञ साथियों से:
1.क्या कोई आपको यूँ ही जब चाहें आई ए से हटा सकता है?

शिक्षा व्यवस्था और प्रदेश पर लगा पंचवर्षीय ग्रहण अब समाप्ति की ओर : मयंक तिवारी

लोकतंत्र के इस महापर्व में मेरी आहुति
नमस्कार दोस्तों, आज आप सभी को जानकर यह प्रसन्नता अवश्य होगी कि इस विधान सभा चुनाव 2017 में आपके टी ई टी पास चयनित साथी एक ओर जहाँ इलेक्शन ड्यूटी पर है वहीँ दूसरी तरफ बिना टेट पास शिक्षामित्र समायोजन हो जाने के बाद भी किसी भी प्रकार की इलेक्शन ड्यूटी से दूर है।

बिग ब्रेकिंग न्यूज: शिक्षामित्र हमारे हैं पूरी मदद होगी, अवशेष के लिए जल्द सरकार करेगी फैसला, कोर्ट में मजबूत पैरवी होगी

बिग ब्रेकिंग न्यूज : शिक्षामित्र हमारे है पूरी मदद  होगी, अवशेष के लिए जल्द सरकार करेगी फैसला, कोर्ट में मजबूत पैरवी होगी :- माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

72825 भर्ती : देखना यह है कि फाइनल आर्डर कब और कितनों की जॉब छीनेगा और कितनों की बलि लेगा ..........

होना तो यह चाहिए था कि सुप्रीमकोर्ट पहले चयन का आधार निर्णीत करके फाइनल आर्डर करता और बाद में कोई भर्ती होती परन्तु न्यायमूर्ति एच एल दत्तू तथा न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा इस बात को बहुत अच्छी तरह

UP सरकार ने टीचर्स को दिए ये कड़े निर्देश

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में आदित्यनाथ योगी के CM बनने के बाद UP में शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने पर जोर दिया है। जहां एक ओर परीक्षा में नकल पर नकेल कसा जा रहा है, वहीं दूसरी ओर सरकारी स्कूलों में शिक्षकों को फॉर्मल कपड़े पहनकर आने और क्लास के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करने की हिदायत दी गई है

यूपी में भर्तियों पर योगी आदित्यनाथ की 'टेढ़ी नजर' !

यूपी में भर्तियों पर योगी आदित्यनाथ की 'टेढ़ी नजर' !

आप लोग कहते हैं भाजपा जॉब देगी , कैसे देगी बताइए ? ............हिमांशु राणा

शुभ संध्या साथियों , ये पोस्ट मेरे उन साथियों के लिए आलोचना नहीं वरन एक मेसेज है जो कि बारम्बार भाजपा नेताओं के इर्द-गिर्द परिक्रमा कर रहे हैं |

गुप्त रहस्य : भाजपा 72825 भर्ती व बी. एड. टेट उत्तीर्ण योग्य अभ्यर्थी के प्रति सकारात्मक

शिक्षामित्र विवाद का फैसला उत्तर प्रदेश सरकार के विरुद्ध ही आने की पूर्ण संभावना: तीसरी नजर

शायद यही निर्णय यूपी में होगा , त्रिपुरा भर्ती केस में आए निर्णय का मुख्य अंश

त्रिपुरा भर्ती केस में आए निर्णय का मुख्य अंश :
✍ The candidates who participated in the selection process pursuant to the advertisements in question, whether selected or not, will be allowed to participate in the fresh selection process by relaxing their age but subject to their having necessary qualifications.

बेसिक शिक्षा सचिव अजय सिंह का कारनामा, बेसिक शिक्षा मंत्री को किया गुमराह, चहेतों को करोड़ों का टेंडर देने की तैयारी

बेसिक शिक्षा सचिव अजय सिंह का कारनामा, बेसिक शिक्षा मंत्री को किया गुमराह, चहेतों को करोड़ों का टेंडर देने की तैयारी

उत्तर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था सुधारेंगे सीएम योगी के ये 11 निर्देश, अब इनके अनुसार ही काम करना होगा शिक्षकों को

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार की रात शिक्षा से जुड़े छह विभागों से मैराथन बैठक ली. बैठक में योगी ने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए उसमें आमूलचूल बदलाव का अपना एजेंडा सामने रखा.

बीएड वालों पर आई नई मुसीबत,अब बीएड के बाद भी नहीं बन पाएंगे शिक्षक , देनी होगी एक यह परीक्षा

ब्यूरो/अमर उजाला, ‌शिमला बीएड करने के बाद अब शिक्षक की नौकरी प्राप्त करना और मुश्किल होने वाला है। गुणात्मक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार एक नई योजना पर काम कर रही है। एनसीटीई ने बीएड करने के बाद प्रशिक्षित शिक्षकों को नौकरी दिलवाने के लिए एक विशेष तरह की परीक्षा लेने की तैयारी की है।

UPTET Case : त्रिपुरा राज्य व अन्य आदेशानुसार कुछ अहम बातें : हिमांशु राणा

हमारे लिए त्रिपुरा राज्य व अन्य आदेशानुसार कुछ अहम बातें :-
1) आरटीई एक्ट अभी हाल ही में बेंच में उठा है तो खंडपीठ को ज्यादा समय नहीं लगेगा समझने में |
2) खंडपीठ अधिनयम के प्रति सख्त है और अपने आदेश में अधिनियम को धयन में रखते हुए समस्त चयनों के लिए कहा है |

अब फैसले की अंतिम घड़ी , 16 तारीख को लखनऊ में मीटिंग का आह्वान : गणेश दीक्षित और एस0के0 पाठक

सभी गुरूजनों को नमस्कार,
16 तारीख को लखनऊ में 72825 से चयनित अग्रणी साथियों के द्वारा मीटिंग का आह्वान बहुत स्वागत योग्य कदम है।इसके लिए मैं बड़े भाई सदानंद मिश्र जी,अवनीश यादव जी को बहुत धन्यवाद देता हूँ।

डॉ अम्बेडकर पर टिप्पणी कर बुरे फंसे गुरुजी,व्हाट्सएप ग्रुप पर टिप्पणी करना पड़ा भारी

डॉ अम्बेडकर पर टिप्पणी कर बुरे फंसे गुरुजी,व्हाट्सएप ग्रुप पर टिप्पणी करना पड़ा भारी

त्रिपुरा संविदा शिक्षकों के सुप्रीमकोर्ट के आर्डर की समीक्षा और शिक्षामित्रों की समानता: हिमांशु राणा की कलम से

नमस्कार मित्रों , त्रिपुरा राज्य व अन्य व आदि बनाम तन्मोय नाथ व अन्य व आदि के आदेश को संज्ञान में लिया जाए जो कि अभी पिछले माह मा० सर्वोच्च न्यायालय की उसी खंड-पीठ से आया है जिसमे अब उत्तर-प्रदेश की समस्त विचाराधीन शिक्षक भर्ती लंबित हैं |

अब B.Ed. करने के बाद भी नहीं बन पाएंगे डायरेक्ट टीचर , लिए जाएंगे शपथपत्र

नई दिल्ली: बीएड करने के बाद अब शिक्षक की नौकरी प्राप्त करना और मुश्किल होने वाला है। गुणात्मक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार एक नई योजना पर काम कर रही है। एनसीटीई ने बीएड करने के बाद प्रशिक्षित शिक्षकों को नौकरी दिलवाने के लिए एक विशेष तरह की परीक्षा लेने की तैयारी की है।

12460 सहायक शिक्षक स्पेशल न्यूज़ , पोस्ट को पढ़ करें अपना भ्रम दूर

12460 इस्पेसल :  कई दिन हो गए मेरे द्वारा पोस्ट न किये हुवे तो मैंने सोंचा की
आज लोगों का भ्रम दूर कर दूँ

प्राथमिक सहायक अध्यापकों की बल्ले-बल्ले, दोगुना हुआ वेतन

राज्य सरकार ने सूबे के 3,400 प्राथमिक सहायक शिक्षकों (पैट) का मासिक मेहनताना करीब दोगुना कर दिया है। इन शिक्षकों को अब 11,000 के बजाय हर महीने 21,500 रुपये मिलेंगे। बढ़ा हुआ मेहनताना एक अप्रैल 2017 से मिलेगा।

15 April 2017 : Big Breaking News : 15वें संशोधन , 29334 जूनियर भर्ती , UPTET , शिक्षा विभाग , याची , सुप्रीमकोर्ट , शिक्षामित्र केस , 72,825 शिक्षक भर्ती

15 April 2017 : ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Breaking News : शिक्षामित्रों की नियुक्ति पर सरकार ले सकती है बडा फ़ैसला

26 अप्रैल : यूपी के शिक्षामित्र समायोजन पर भी अब खतरे की घंटी, जानिए क्या है कारण

LIVE : शिक्षामित्र केस : अब ये केस अप्रैल , मई तक फाइनल है : हिमांशु राणा

मा० उच्चत्तम न्यायालय में शिक्षक भर्ती को लेकर अगली डेट 26 अप्रैल को , आज कोर्ट में
* सरकारी अधिवक्ता ने काउंसल न होने की बात कही जिस पर कोर्ट ने कहा कि ये आपकी प्रॉब्लम है

26 अप्रैल को मामला फाइनल हियरिंग के लिए ही : हिमांशु राणा

अब तक मा० न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा जी लिखवाते थे कि मेटर फाइनल करने के लिए फला तारीख को लगा दो |
परन्तु इस बेंच ने क्या कहा ?

26 अप्रेल : सुप्रीम कोर्ट में नई बैंच केस CA4347-4375/2014 को सुनने हेतु पूरी तरह तैयार : मयंक तिवारी

उत्तर प्रदेश सरकार और पूर्व न्यायिक बैंच के बदल जाने के बाद आज सुप्रीम कोर्ट में पहली सुनवाई थी। CA4347-4375/2014 जिसमें पिटीशनर स्टेट ऑफ़ यू पी है वह भी बहस हेतु तैयार नही थी और ना ही नई बैंच को ही देखकर लग रहा था कि वह सुनने हेतु पूरी तरह तैयार है।

जो याची लाभ के लिये ज़रूरी बात थी वो जज ने खुद ही बोल दिया योग्यता और RTE ACT ये दो बातें : DR SANTOSH KUMAR TIWARI

जिसको ज़रा सा मेरी पोस्ट पर डाउट हो वो एक बार 24 अगस्त कि हियरिंग का पोस्ट पढ़ लेगा ।।पहले आज़ कि हियरिंग कि बात करते है मित्रों दरसल सुप्रीम के कुछ नेकदिल वाकई जानते थे कि किस तरह से कुछ 839 के चयनीत वकील जिसमे से एक इंटरनेसनल वकील है वो हर हियरिंग में मौका पाने पर शिक्षा मित्र के वकील के साथ न्यू और लम्बी डेट कि मांग करते है ।।।

UPTET 72825 केस में सरकार ने बीएड वालों के विरुद्ध लगाया काउंटर..............कुछ मुख्य बिंदु

Up.tet.72825,केस में सरकार ने बीएड वालों के विरुद्ध लगाया काउंटर..............कुछ मुख्य विन्दु,
1. Ncte नोटिफिकेशन व रिलैक्सेशन के अनुसार बीएड अभ्यर्थियों की नियुक्ति 31 मार्च 2014 तक ही हो सकती थी, जिसके परिप्रेक्ष्य में स्टेट ने 72825 पदों की भर्ती का विज्ञापन जारी किया था, जिसमें लगभग 65,000 पदों पर नियुक्ति हो चुकी हैं। अतः 72825 पदों से अतिरिक्त भर्ती संभव नहीं हैं।

सातवें वेतन का एरियर भुगतान अपनी बेसिक पे के अनुसार देखें: आगरा जिले का प्रारूप

सातवें वेतन का एरियर भुगतान अपनी बेसिक पे के अनुसार देखें: आगरा जिले का प्रारूप

26 अप्रैल : अब मामला निस्तारण की ओर है तो याचियों का भी दायित्व है कि वे थोड़ा समय सोशल मीडिया से निकालकर धरा-तल पर आकर स्थिति को समझें

नमस्कार मित्रों , समस्त प्रतिनिधियों से अनुरोध है- मा० सर्वोच्च न्यायालय में आगामी सुनवाई के लिए 26 अप्रैल से पहले समस्त छुट्टियों पर तय जगह तय समय पर याचियों की मीटिंग लेकर उन्हें केस के सन्दर्भ में हर बात से अवगत करा दें चूंकि अब मामला निस्तारण की ओर है तो याचियों का भी दायित्व है कि वे थोड़ा समय सोशल मीडिया से निकालकर धरा-तल पर आकर स्थिति को समझें |

उप्र.में सरकार भले ही बदल गयी हो पर बेसिक के अधिकारियों की मानसिकता अभी बदली नहीँ : Ganesh Dixit

चेतावनी :-जो गलती पिछली सरकारों ने की ,वही प्रदेश की हमारी नवनिर्वाचित भाजपा करने जा रही है , बीएसए व बीईओ के atm कहलाने वाले abrc पद को दोबारा भरा जा रहा है !

समस्याओं का निस्तारण न होने पर शिक्षक ने की अशोभनीय टिप्पणी, BEO ने माँगा स्पष्टीकरण

समस्याओं का निस्तारण न होने पर शिक्षक ने की अशोभनीय टिप्पणी, BEO ने माँगा स्पष्टीकरण

अनिवार्य होगी शिक्षक व कर्मचारियों की बायोमेट्रिक अटेंडेंस, जुलाई में होगा शैक्षिक कैलेंडर जारी

डिग्री कॉलेजों में अनिवार्य होगी शिक्षक व कर्मचारियों की बायोमेट्रिक अटेंडेंस, जुलाई में होगा शैक्षिक कैलेंडर जारी

मई-जून में ट्रान्सफर नहीं करा सकेंगे शिक्षक

मई-जून में ट्रान्सफर नहीं करा सकेंगे शिक्षक

7th Pay Commission: बेसिक शिक्षकों को मई से मिलेगा सातवें वेतनमान का लाभ

7th Pay Commission: बेसिक शिक्षकों को मई से मिलेगा सातवें वेतनमान का लाभ

UPTET: 26 अप्रैल का दिन शिक्षामित्रों और टीईटी धारकों के लिए होगा अहम दिन: टीईटी संघर्ष मोर्चा

बांदा : शहर के गायत्री नगर मोहल्ले में बुंदेलखंड स्तरीय टीईटी संघर्ष मोर्चा की एक बैठक हुई। सुप्रीम कोर्ट के आगामी 26 अप्रैल को दी गई तारीख को लेकर चर्चा की गई। पदाधिकारियों ने कहा कि संगठन की एकजुटता से हम किसी भी आंदोलन को सफल बना सकते हैं।

घूस लेने वाले तय कर लें कितने दिन जेल में रहेंगे: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी चेतावनी

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि भ्रष्टाचार का कोढ़ पूरी व्यवस्था को जकड़े हुए है। भ्रष्टाचार पर उनकी सरकार जीरो टॉलरेंस नीति अपनाएगी। सरकारी ठेकों में अपराधियों-माफिया के वर्चस्व को खत्म करने के मकसद से ई-टेंडरिंग को अपनाने का फैसला लेकर सरकार ने इस दिशा में अपना इरादा जता
दिया है।

UPPSC में भ्रष्टाचार के खिलाफ आज सड़क पर उतरेंगे अभ्यर्थी, अभ्यर्थी कैंडल मार्च निकालकर उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग में व्याप्त भ्रष्टाचार की सीबीआइ जांच की उठाएंगे मांग

इलाहाबाद : उप्र लोकसेवा आयोग के भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने को अभ्यर्थी लामबंद हो गए हैं। शनिवार को वे एकजुट होकर सड़क पर उतरेंगे और आयोग तक कैंडल मार्च करके सीबीआइ जांच की मांग तेज करेंगे।

सरकारी नौकरियों में जाति प्रमाणपत्र आवेदन के पहले या बाद में पर मंथन

इलाहाबाद : दो खंडपीठों के बीच मत भिन्नता के मामले की सुनवाई हाईकोर्ट की फुल बेंच कर रही है। प्रकरण सरकारी नौकरियों से जुड़ा होने के कारण फैसला नजीर भी बनेगा। असल में सरकारी नौकरियों में जाति प्रमाणपत्र आवेदन की तारीख समाप्त होने के बाद जमा किए जाने के मामले में हाईकोर्ट की फुल बेंच में सुनवाई जारी है।

तबादले की सूचना न देने पर कठोर कार्रवाई, शिक्षकों का अंतर जिला तबादले का मामला

इलाहाबाद : शैक्षिक सत्र 2016-17 में बड़ी संख्या में बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों का अंतर जिला तबादला हुआ। शिक्षकों ने दूसरे जिलों में जाकर कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है, लेकिन परिषद मुख्यालय के पास तबादला सूची के सिवा ऐसा कोई रिकॉर्ड नहीं है, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि आखिर कितने शिक्षक इधर से
उधर हुए।

प्राथमिक विद्यालयों के शैक्षिक ढांचे में आमूलचूल बदलाव की तैयारी, ब्लाक संसाधन केंद्रों (BRC) पर होगा नया चयन

इलाहाबाद : प्रदेश भर के प्राथमिक विद्यालयों के शैक्षिक ढांचे में आमूलचूल बदलाव की तैयारी है। के तहत ब्लाक संसाधन केंद्रों पर सह समन्वयकों के रूप में छह साल से नियुक्त शिक्षकों को बदलने के आदेश जारी हो गए हैं।

TGT: टीजीटी कला चयन को लेकर रस्साकशी तेज, विज्ञापन से संबंधित योग्यता नहीं रखते फिर भी हुआ चयन

इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र में स्नातक शिक्षक यानी टीजीटी 2013 कला के चयन को लेकर रस्साकशी तेज है। अभ्यर्थियों का कहना है कि कुछ ऐसे दावेदारों का चयन हुआ है जो विज्ञापन से संबंधित योग्यता नहीं रखते हैं।

अगले वर्ष नवंबर से सभी को 24 घंटे बिजली, प्रदेश व केंद्र सरकार के बीच पॉवर फॉर ऑल पर हुआ करार

लखनऊ : बिजली संकट से जूझ रहे प्रदेशवासियों को अगले वर्ष नवंबर से 24 घंटे बिजली मिलने लगेगी। शुक्रवार को केंद्र और राज्य सरकार के बीच 24 गुणो 7 पावर फार आल के सहमति पत्र पर करार होने के साथ ही प्रदेश की बिजली व्यवस्था सुधरने के रास्ते खुल गए हैं।

सीएम योगी का ऐलान, महापुरुषों के नाम पर बंद होंगी छुट्टियां, कहा 220 दिन विद्यालय चलने चाहिए लेकिन, 120 दिन से ज्यादा नहीं चल रहे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि हर महापुरुष के नाम पर स्कूल बंद करने की परंपरा ठीक नहीं है। अब महापुरुषों के नाम पर होने वाली छुट्टियां बंद होंगी। महापुरुषों की जयंती और निर्वाण दिवस पर अब स्कूलों में घंटे दो घंटे के कार्यक्रम आयोजित होंगे ताकि बच्चे उनके संघर्ष और गौरवमयी व्यक्तित्व के बारे में जान सकें।

7th Pay Commission: सातवां वेतनमान मई से मिलने से आठ हजार शिक्षक गदगद

प्रतापगढ़ : अगले महीने से सातवां वेतनमान मिलने की उम्मीद से जिले के आठ हजार से शिक्षक गदगद हैं। बढ़े वेतन भुगतान की मांग को लेकर शिक्षक काफी दिनों से धरना-प्रदर्शन करते आ रहे थे।

UPTET news