याची लाभ अवश्य मिलेगा और शिक्षा मित्र का समायोजन अवश्य निरस्त होगा : त्रिपुरा और up के शिक्षा मित्र में समानता

मित्रों दो बात कहता आया हूँ की याची लाभ अवश्य मिलेगा और शिक्षा मित्र का समायोजन अवश्य निरस्त होगा ,अब तो त्रिपुरा निर्णय से 10323 समायोजित अध्यापक जिस तरह डिशमिश हुऐ ,,कन्फर्म हो गया है त्रिपुरा और up के शिक्षा मित्र में कुछ समानता है
1-दोनों को सुप्रीम कोर्ट में स्टे मिल गया था पहली बार में ही लगभग ,फ़िर त्रिपुरा का मामला 4 साल तक बिना हियरिंग के डेट पर डेट लेके बढ़ता रहा ,लोग खुश होते रहे इस दौरान ये वेतन लेते रहे हर महीने रकम पहुंचाते रहे ,जब कयामत का दिन आया तो इनकी सारी गलतफ़हमी दूर हो गयी यही हाल up का है साल भर से इनकी एक भी हियरिंग नहीँ हुई ,जहाँ याची के पक्ष में 4 या पाँच लगातार ऑर्डर है वही सुप्रीम कोर्ट में इनके पक्ष में क्या है ??????अब स्टे या डेट पर डेट को कोई अपनी जीत समझता है तो ऐसे लापरलूले को क्या कहे ???2-त्रिपुरा और उत्तर प्रदेश के sm की रोचक समानता है इनके वकीलोें की लगभग वही ।पर झूठ को सच नहीँ कर सकते ,अंत में रहम की दुहाई भी नहीँ काम आयी ,,,3सरी बात ncte और bjp या केन्द्र सरकार ने पक्ष किसी का नहीँ लिया और वही किया जो न्यायसम्मत था ,इस केस से up के शिक्षा मित्रों को बड़ी आस थी पर उत्तराखण्ड के बाद ये दूसरा निर्णय sm समायोजन के निरस्त का मार्ग प्रशस्त कर गया है ,सपा सरकार ने इनका समायोजन निरस्त होने के दशा में बढे मानदेय के साथ इनके लिये सब असिस्टेंट टीचर का प्लान बनाया था ,अब यही बात त्रिपुरा के शिक्षा मंत्री भी बोले है की exam या इंटरव्यू के माध्यम से इनके लिये असिस्टेंट आफ द असिस्टेंट टीचर या फ़िर स्कूल कंट्रोलर पद पर रखा जायेगा ,पर शिक्षा मित्र उत्तर प्रदेश वालों पर ये भी दिक्कत है क्योंकि रिज़र्ववेशन का पालन ही नहीँ हुआ इनकी नीयोक्ती में प्रधानों की कृपा से 4-दोनों के मामले हाइकोर्ट से निरस्त थे और फैसला सुनाने वाले दोनों जज अब सुप्रीम कोर्ट में है ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,मित्रों आज़ एक लेटर पैड की चर्चा है बस यही कहना है कि लाइट में बने रहने के शौकीनों के अलावा बहुत से लोग है जो चूप चाप लगे है,नेतावौ से ,अधीकारीवो से यही कहा जाता है की 6 सालों से टेट वाले दयनीय अवस्था में है ,और इधर लेटर पैड में कोषाध्यक्ष भी बने है ,शिक्षा मित्रों की तरह यदि नेता आपके कोष पर ध्यान लग़ा दिये तो पूरा खून चूस लेंगे अभी तो aor गलबहिया कर चूस रहे है वकील ऐंठ रहे है ,दिखावा खोखला होता है भइया ॥॥॥॥॥॥॥॥॥॥॥॥॥॥॥॥॥dr santosh tiwari 7084080248
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines