सिद्धार्थ नगर टीम,सबसे पहले 124000,स्नातक शिक्षा मित्रों के मैटर को सुप्रीम कोर्ट में रखा। और कोर्ट से राज्य सरकार को
124000,स्नातक शिक्षामित्रों के संबंध में लीगल
नोटिस जारी किया गया था और राज्य सरकार को 124 का पूरा मामला विधिक रुप
से संज्ञान में आया,इसके बाद सिद्धार्थनगर टीम ने शासन स्तर पर अपने
कैबिनेट मंत्री के मार्गदर्शन में समस्त साथियों के साथ अपर सचिव बेसिक शिक्षा के समक्ष अपना प्रत्यावेदन रखा,और सचिव महोदय को अपने 18 मिनट की वार्ता में पूरे मामले को विधिक रुप से बता-बताकर पूरी तरह संतुष्ट किया तत्पश्चात सचिव महोदय ने सहमति व्यक्त करते हुए फाइल को परीक्षण हेतु न्याय विभाग में भेज दिया, और शासन स्तर पर हमारे प्रत्यावेदन पर विधिक कार्यवाही शुरु करते हुए हमारे भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सकारात्मक विचार वह मंथन शुरू हो गया है #और फिर अपने न्यायिक और प्रशासनिक प्रयास को लगातार आगे बढ़ाते हुए सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार,सिद्धार्थ नगर टीम,लखनऊ हाई,कोर्ट,में वरिष्ठ अधिवक्ता एल0 पी0 मिश्रा जी के द्वारा रिट,फाइल करने जा रही है,,,* *✍124000,sm.के सम्बन्ध में सिद्धार्थनगर टीम की तरफ से कुछ जानकारियां..*
*121063,Praymari teacher para teachers upgraded as teachers(for 12,month)कुल-38878,रूपये प्रति माह निर्धारित है।.......PAB.ने हम लोगो को upgraded para teacher s मानते हुये प्रतिमाह 38878,रुपए up.को भेजती है,(वर्ष-2015,से ही)...जब कि 26504,शि0मि0 को 11,माह का 10000,रूपये मानदेय दे रही है...........#.जब की हम सब प्रशिक्षित /upgraded para teacher s.हैं,.....#इन सब बिन्दुओं/अन्य बिन्दुओं को पुरे साच्छयो के साथ हाई कोर्ट.में सिद्धार्थनगर टीम, बेहतर तरीके से अपने बरिष्ठ अधिवक्ताओं से राय/ओपिनियन लेकर अपना पक्ष और भी मजबूती के साथ लखनऊ हाई कोर्ट.में रखने की तैयारी में जुटी है।..#* *और टीम की पूरी कोशिश है कि अगले सप्ताह रिट दाखिल कर दी जाए*
जय शिक्षामित्र
*धन्यबाद,*
*✍लेखक,*
*@अनुज सिंह*
*@अनुज सिंह*
*सिद्धार्थ नगर टीम एवं अन्य जनपद के सक्रिय साथी,*
* सत्यमेव जयते*
sponsored links:
* सत्यमेव जयते*
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments