कोर्ट अपडेट-डबल बेंच
22-23 तारीख की बेंच लंच के पहले तक ही थी। 24,25,26,को कोर्ट बंद है..टेट 2017 की अगली सुनवाई दिनाँक-27/03/2017 को फ्रेश केस के बाद होगी।
अब तक टेट 2017 में सरकार अपना पक्ष रख चुकी है। आगे की कड़ी में याची पक्ष को सुना जा रहा है। 4 स्पेशल अपील डबल बेंच में पड़ी है।
1- पहली उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सिंगल बेंच के आर्डर के खिलाफ।
2- राम शरन मौर्या एवं अन्य टेट-2017 को रद्द करने को ले के।
3- रविन्द्र कुमार द्विवेदी एव अन्य की।
4- रवि प्रकाश पाण्डेय एव अन्य की।इन सभी स्पेशल अपील की सुनवाई चल रही है।
नोट-अब कोर्ट अगली तिथि 27/03/2018 को बैठेगी। सम्भावना है की अगले सप्ताह टेट-2017 केस का निपटारा हो जायेगा।
sponsored links:
0 Comments