#शून्य_जनपद_केस_अप्डेट
◼️ कोर्ट नम्बर एक में आज एल॰पी॰ मिश्रा सर केस मेन्शन करने के लिए उपस्थित थे, अनिल तिवारी जी उनसे आगे डाइस पर उपस्थित थे। क्यूँकि एल॰पी॰ मिश्रा साहब प्रतिष्ठित सीनियर अधिवक्ता हैं इसलिए न्यायिक शिष्टाचार यही है कि केस वही मेन्शन करते लेकिन अनिल तिवारी जी ने आगे बढ़कर केस मेन्सन कर दिया और जज साहब ने उनकी रिक्वेस्ट रिजेक्ट कर दी।
एक बार रिक्वेस्ट रिजेक्ट होने के बाद दोबारा वही रिक्वेस्ट करने का कोई औचित्य नही था इसलिए एल॰पी॰ मिश्रा सर ने आगे कुछ नही कहा...
◼️ हमारे द्वारा जो अपील तैयार की गयी है उसे आज दाख़िल नही किया गया क्यूँकि अगर हम ऐसा करते तब हमारी अपील गुरुवार को लगकर आती.... ऐसे में यह भी सम्भावना थी कि बुधवार को जज साहब हमारी अपील गुरुवार को लगी होने के कारण सुनवाई एक दिन और टाल दें।
◼️ उपरोक्त को दृष्टिगत रखते हुए एल॰पी॰ मिश्रा सर द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि वह अपील बुधवार को नोटिस कराकर सीधे बेंच के समक्ष अपील लेकर उपस्थित होंगे तथा शून्य जनपद के पक्ष में आर्ग्युमेंट करेंगे।
इसलिए किसी भी प्रकार से भ्रमित ना हों, टीम का हर निर्णय विधिक रूप से सशक्त है।
धन्यवाद।
#कुलदीप_सिंह_एंड_टीम
Information on UPTET Exam , Results , UPTET Admit Cards , 69000 Shikshak Bharti , Counselling , Niyukti Patra for UP Teachers & other related information
Breaking News
- ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- 2004 में शिक्षामित्रों की नियुक्तियों हेतु जारी विज्ञप्ति: इसी विज्ञप्ति के आधार पर हुआ था शिक्षामित्रों की का चयन
- समस्त AD बेसिक व BSA के CUG मोबाइल नम्बर : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
- संस्कृत शिक्षकों की नियुक्ति को नियमावली में संशोधन, अब यह होगा चयन का आधार
- Shikshamitra Appointment: 2001 में शिक्षामित्रों की नियुक्ति सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों के सापेक्ष ही हुई थी