सीटेट-®-2018 बी एड VS बी टी सी
✍ इलाहाबाद हाइकोर्ट में योजित याचिका जिसमे *NCTE द्वारा जारी "भारत सरकार का राजपत्र"* को आधर बनाकर कोर्ट में प्राथमिक के लिए आवेदन हेतु बी एड प्रशिक्षुओं ने अनुमति मांगी थी।
जिसके जवाब में *सीबीएसई* ने माननीय कोर्ट को बताया कि हम *3 दिन के अंदर संसोधित विज्ञप्ति जारी करेंगे और समस्त भारत के *बी एड अभ्यर्थी अब प्राथमिक का सीटेट-2018* में आवेदन हेतु वैध होंगे।
*विशेष:- चुकी सीटेट-2018 पुरे भारत से जुड़ा प्रकरण था।*
*लेकिन त्रिपुरा ने जैसे संसोधित विज्ञप्ति जारी कर के जिस तरह बी एड को बाहर रखा है उ प्र में एक बार यह संभव दीखता है।*
आगे देखने वाली बात होगी की *UPTET-2018* में बी एड आता है या नहीं।
0 Comments