*68500 भर्ती के सापेक्ष 41556 पदों के लिए जारी हुई विज्ञप्ति का सार* 💥
➡ *भर्ती के दिशानिर्देश,जनपदवार पद,आवेदन प्रारूप निर्धारित वेवसाइट पर 21.08.2018 से 28.08.2018 तक उपलब्ध रहेंगे।*
➡ *आवेदन 21.05.2018 से 28.05.2018 को शाम 5 बजे तक upbasiceduboard.gov.in वेबसाइट पर लिए जाएंगे।*
➡ *भर्ती परीक्षा का अनुक्रमांक,जन्मतिथि,मोबाइल नम्बर डालने
पर एवम् मोबाइल पर प्राप्त हुए otp द्वारा पुराना भर्ती परीक्षा वाला
आवेदन पत्र खुलेगा,जिसमे आप पूर्व की प्रविष्टियों में कोई परिवर्तन नहीं
कर सकेंगे।।केवल मांगी गई कुछ नई प्रविष्टि ही कर पाएंगे।*
➡ *एक बार आवेदन पूर्ण करके फाइनल सबमिट करने के बाद उसमें कोई संशोधन नही हो सकेगा।*
➡ *आपकी मेरिट के अनुसार आपके द्वारा भरे गए जनपदों में से कोई एक जनपद ऑनलाइन आवंटित होगा,उसीमें कॉउंसलिंग करा सकेंगे।*
➡ *काउंसलिंग में आपको समस्त मूल अभिलेखों तथा उनकी 2 सेट
छायाप्रति और 4 फोटोग्राफ एवं "सचिव उ0 प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद"
के पदनाम से आवेदन शुल्क(सामान्य,ओबीसी के लिये रूपये 500 तथा sc/st/ के
लिए रुपये 200) का बंकड्राफ्ट लेकर आना होगा।*
0 Comments