Important Posts

Advertisement

शिक्षामित्रों के अवशेष देयकों व आगामी हाई पावर की कमेटी की बैठक के संबंध में आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश की पोस्ट

मित्रों जैसा कि आपक लोग जानते होंगे कि पिछले कुछ दिनों पहले हमने *बेसिक शिक्षा के अंतर्गत कार्यरत परिषदीय शिक्षामित्रों के पिछले अवशेष मानदेय* एवं *समस्त शिक्षामित्र साथियों के सातवें वेतन के एरियर की मांग शासन से की थी,* जिस पर हमारे संगठन *आदर्श समायोजित शिक्षक-शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन*
के *मांग पत्र* को आधार बनाते हुए *डायरेक्टर बेसिक शिक्षा महोदय ने वित्त नियंत्रक महोदय को भुगतान के लिए आदेशित किया था। जिसका पत्रांक संख्या 1380 दिनांक 23 अगस्त 2018 है* इस संबंध में आपको बता दें कि *एरियर भुगतान के संबंध में वित्त नियंत्रक महोदय के कार्यालय से शीघ्र ही कार्यवाही पूर्ण कर जनपदों के लेखा अधिकारी गण को निर्देश भेज दिए जाएंगे।* साथ ही *परिषदीय शिक्षा मित्रों के अवशेष मानदेय के संबंध में भी इस माह के अंत तक या सितंबर के प्रथम सप्ताह में बजट आवंटन कर दिया जाएगा।*

मित्रों आप सभी लोग *शासन द्वारा गठित हाई पावर कमेटी की अगली बैठक* को लेकर असमंजस की स्थिति में हैं, वहीं कुछ लोग इस मुद्दे को लेकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने का काम भी कर रहे हैं, जिनसे सावधान रहने की आवश्यकता है। आप लोग धैर्य बनाए रखें। शीघ्र ही हाई पावर कमेटी की अगली बैठक होगी। *तथा जैसे ही अगली बैठक की तिथि शासन स्तर से निर्धारित की जाएगी, तुरंत आपको अवगत करा दिया जाएगा।*
हमें आशा है कि *शासन स्तर पर शिक्षामित्रों के संबंध में अब जल्दी ही कोई ठोस निर्णय ले लिया जायेगा। जिससे शिक्षा मित्रों का भविष्य सुरक्षित हो सकेगा।*
इसी के साथ.....

जय शिक्षक.....
जय शिक्षा मित्र.....

आपका,
जितेंद्र शाही,
विश्वनाथ सिंह कुशवाहा,

लेखक,
सय्यद जावेद मियाँ,
प्रांतीय प्रवक्ता,
आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश।

UPTET news