*लखनऊ कोर्ट: 68500 फर्जी अभिलेख*
आज लखनऊ पीठ में जस्टिस इरशाद अली की बेंच में सोनिका देवी केस सहित दर्जन भर याचिकाओं* की सुनवाई 68500 में मूल्यांकन में हुई गड़बड़ी के सन्दर्भित सुनवाई हुई। बहस के दौरान एडवोकेट जनरल मौजूद रहे। कोर्ट को गोल मोल जवाब देते रहे,उन्होंने खुद स्वीकार किया कि 68500 में गड़बड़ी हुई है और सक्षम अधिकारियों पर कार्यवाही भी हुई। इस बात को कोर्ट ने नोट कर लिया।
*शासन को आदेश दिया कि 03 दिन में 68500 से सम्बंधित सभी सामग्री,पूरी जांच रिपोर्ट सहित 68500 का परिणाम भी कोर्ट को उपलब्ध कराएं।*
शेष ऑर्डर आने पर......
*©टीम रिज़वान अंसारी।*
0 Comments