Important Posts

पीएचडी महिला शिक्षामित्र ने योगी सरकार पर बोला हमला, 68500 शिक्षक भर्ती पर दिया ये बयान

उन्नाव. जिले में एक महिला शिक्षामित्र ने मुख्यमंत्री पर हमला बोला और उनके बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। अपना नाम दीपशिखा बताने वाली शिक्षामित्र डबल एमए, संस्कृत से पीएचडी, B.Ed ने बताया कि
मोदी भाई साहब की बात पर शिक्षामित्रों ने कमल का बटन दबाया था लेकिन योगी सरकार 2 माह में ही पलट गई। अपने वीडियो में दीपशिखा ने योगी सरकार द्वारा 68500 की वैकेंसी को लेकर नियमों में जितने भी परिवर्तन किए गए हैं उन पर बिंदुवार चर्चा की है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि प्रदेश में योग्य शिक्षक नहीं हैं। इस पर उन्होंने बताया कि वह पीएचडी होल्डर शिक्षा मित्र हैं। इसके बाद भी प्रदेश में योग्य शिक्षकों की कमी है। वायरल वीडियो में योगी शासन पर कटाक्ष करते हुए कहा गया कि पहले बताया गया कि 15 किलोमीटर की दौड़ में आप पास हो जाएंगे और जब 15 किलोमीटर की दूरी में वह पास हो गए तो कहा गया नहीं नहीं अब तो पास 20 किलोमीटर नहीं होगा। इस पर उन्होंने सवालिया निशान लगाया और कहा कि पहले निर्णय ले लेते तो यह स्थिति ना आती।

UPTET news