- 68500 शिक्षक भर्ती: आयु सीमा निर्धारण नहीं, 471 सफल अभ्यर्थी होंगे बाहर, 16448 भर्ती में भी हुई थी चूक
- सहायक अध्यापक भर्ती 2018 की लिखित परीक्षा का पैटर्न बदलने की तैयारी, आगामी शिक्षक भर्ती लिखित परीक्षा ओएमआर से
- 68500 शिक्षक भर्ती: हाईकोर्ट ने कहा- शिक्षामित्रों के मामले में वेटेज जोड़कर परिणाम घोषित करने को बाध्य नहीं सरकार
- 41556 शिक्षक भर्ती अपडेट: अब जो लोग फॉर्म भर रहे है बड़ी ही सावधानीपूर्वक इस फॉर्म को भरे एक गलती आपको खतरे में डाल सकती है- कृपया निम्न बिंदुओं पर ध्यान दे
शासन की ओर से शुरू की गई 41 हजार 556 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत श्रावस्ती जिले में 752 शिक्षकों भर्ती होनी है। इसके लिए शनिवार को काउंसिलिंग शुरू हुई। दो दिनों में कुल 700 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई। फाइल जमा होने के बाद पुरुष अभ्यर्थी अपने गृह जनपद वापस लौट गए। काउंसिलिंग के तीसरे दिन सोमवार को दिव्यांग व महिला अभ्यर्थियों से विद्यालय का विकल्प लिया जाना है। ऐसे में वापस लौट कर एक दिन बाद फिर आने से बचने के लिए अभ्यर्थी अपने अभिभावकों के साथ यहीं रुक गए। बड़ी संख्या में शिक्षक अभ्यर्थी भिनगा नगर के अलावा टडंवा, बनकटवा, बगुरैया, खैरीकला, पूरे खैरी, बालूपुरवा, भिनगी, लवेदपुर आदि गांवों में ठहरे हैं। आश्रय पाने के लिए अभ्यर्थियों ने रिश्तेदारी व दोस्ती का सहारा लिया है। इसके बाद भी काफी संख्या में अभ्यर्थियों ने कलेक्ट्रेट में एडीएम कोर्ट के बाहर बरामदे में रात बिताई। काउंसिलिंग के दूसरे दिन भी अभ्यर्थियों की सरलता व भीड़-भाड़ से तथागत हाल में छह काउंटर लगाए गए थे। प्रत्येक काउंटर पर अभिलेखों की जांच व मिलान कर फाइल जमा करने के लिए तीन-तीन कर्मी तैनात किए गए थे। बीएसए ओंकार राणा भ्रमणशील रहकर स्थिति की पड़ताल करते रहे। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश यादव, राजेश मिश्र, जिला समन्वयक अजीत उपाध्याय, महेंद्र सिंह, एबीआरसी अनूप श्रीवास्तव, अरुण कुमार मिश्र, डॉ. वीके गौरव, प्रेम त्रिपाठी, अनुरुद्ध शुक्ल, अजीत पांडेय आदि परिसर में मौजूद रहकर अभ्यर्थियों की आवश्यकतानुसार सहयोग करते रहे।
200 अभ्यर्थियों को सीएम देंगे नियुक्ति पत्र
-शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में चयनित अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के बाद मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ चार सितंबर दिन मंगलवार को लखनऊ में अपने हाथ से नियुक्ति पत्र देंगे। इसके लिए श्रावस्ती से 200 नवनियुक्त शिक्षक भेजे जाएंगे। बीएसए ओंकार राणा ने बताया कि सोमवार को शिक्षकों को लखनऊ के लिए रवाना किया जाएगा।
- 60 साल सेवा की सहमति पर शिक्षा मित्रों ने जताई खुशी
- यूपी कैबिनेट मीटिंग में आज 9 प्रस्तावों पर लगी सीएम की मुहर
- Today's Breaking News : 68500 शिक्षक भर्ती , CTET , शिक्षामित्र समायोजन व स्थानांतरण , सिपाही भर्ती , टीईटी 2018 , 7th Pay Commission
- शिक्षामित्रों को जन शक्ति के रूप में गणना करना आरटीई एक्ट 2005 के प्राविधानों का खुला उल्लंघन
- शिक्षामित्रों की समस्याओं का स्थायी समाधान निकाला जाएगा : उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा
- आखिर कब पूरी होगी शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया , शासन ने हर हाल में 19 अगस्त तक प्रक्रिया पूर्ण करने का दिया था आदेश
0 Comments