Breaking Posts

Top Post Ad

काउंसि¨लग और नियुक्ति पत्रों के विद्यालयों में भिन्नता

बदायूं : जीजीआइसी में दातागंज विधायक राजीव कुमार ¨सह ने प्राथमिक विद्यालयों में 68500 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्रों का वितरण किया। तमाम अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्रों में खामियां रह गई।
शिक्षक भर्ती में 756 अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित किया जाना था। भीड़ को देखते हुए जीजीआइसी का चयन हुआ। वहां पर प्रभारी बीएसए राम मूरत, जीआइसी के प्रधानाचार्य रणवीर ¨सह, जीजीआइसी प्रधानाचार्य अल्पना कुमार, शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष चंद्रकेश यादव, डॉ. शचि गुप्ता, संजीव शर्मा, सुशील चौधरी, शैलेंद्र, अर¨वद दीक्षित, उदयवीर, अराफात, संजय यादव, डॉ. पंकज आदि ने सहयोग करके नियुक्ति पत्र का वितरण कराया गया। काउंसि¨लग के समय महिलाओं के काउंसि¨लग में जो स्कूल भरवाए गए थे, उनमें से स्कूल नहीं दिये गये। जबकि पुरुष अभ्यर्थियों को वह विद्यालय आवंटित कर दिया गया।

इंसेट..
उसी दिन ज्वाइ¨नग करने का बना रहे दबाव

बाहरी जिलों से नियुक्ति पत्र लेने के लिए सुबह से आए अभ्यर्थियों ने दिन को दिन ज्वाइ¨नग करने का दबाव बनाया। कहा कि दूर से आए तो उसी दिन ज्वाइ¨नग हो जाए तो सुकून मिलेगा, लेकिन अधिकारियों ने कहा कि ब्लॉक संसाधन केंद्र पर जाकर ही खंड शिक्षा अधिकारी के समक्ष ज्वाइन करना होगा।

No comments:

Post a Comment

Facebook