Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UPSC Exam Calendar 2019: यूपीएससी 2019 एग्जाम सूची जारी, देखें CDS, NDA, इंजीनियरिंग सर्विसेज परीक्षा डेट

नई दिल्ली. UPSC Exam Calendar 2019:संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी ने 2019 में आयोजित होने वाली परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर छात्र लेटेस्ट नोटिफिकेशन के द्वारा पूरी एग्जाम लिस्ट देख सकते हैं.
यूपीएससी की परीक्षा 6 जनवरी से शुरू हो रहे हैं. बता दें UPSC Mains Exam की परीक्षा 28 सितंबर को आयोजित होगी. जो कि 28 सितंबर से 7 अक्टूबर आयोजित होगी.
यूपीएससी 2019 एग्जाम के एडमिट कार्ड 12 सितंबर को जारी किए गए थें. यूपीएससी 2019 में इंजीनियरिंग सर्विसेज प्रीलिम्स की परीक्षा 6 जनवरी को होगी. वहीं सीडीएस एग्जाम 3 फरवरी 2018 को आयोजित किया जाएगा. जो छात्र एनडीए और एनए परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनका यह एग्जाम 21 अप्रैल में होगी. इसके इतर सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स परीक्षा 2 जून 2018 और एनडीए और एन की दूसरी परीक्षा 17 नवंबर को होगी. पूरी लिस्ट देखें.

UPSC Exam Calendar 2019: यूपीएससी 2019 एग्जाम फुल लिस्ट
1) इंजीनियरिंग सर्विसेज (प्रीलिम्स) 2019: परीक्षा की तिथि: 06.01.2019
2) सीडीएस परीक्षा (I) परीक्षा की तिथि (UPSC CDS Exam I Date 2019): 03.02.2019
3) एनडीए और एनए परीक्षा (I) परीक्षा की तिथि (UPSC NDA Exam I Date 2019): 21.04.2019
4) सिविल सर्विसेज (प्रीलिम्स): परीक्षा की तिथि: 02.06.2019
5) सीडीएस परीक्षा (II) परीक्षा की तिथि (UPSC CDS II Exam Date 2019): 08.09.2019
6) एनडीए और एनए परीक्षा (II) परीक्षा की तिथि (UPSC NDA II Exam Date 2019): 17.11.2019
7) भारतीय वन सेवा परीक्षा की तिथि: 01.12.2019

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts