Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सुप्रीमकोर्ट में Pursuing/ Appearing प्रकरण पर योजित विभिन्न याचिकाओं में राज्य सरकार का प्रभावी काउन्टर लगाने अथवा शिक्षकों के हितों की सुरक्षा के दृष्टि से

*माननीय सर्वोच्य न्यायालय में Pursuing/ Appearing प्रकरण पर योजित विभिन्न याचिकाओं में राज्य सरकार का प्रभावी काउन्टर लगाने अथवा शिक्षकों के हितों की सुरक्षा के दृष्टि से मा0 न्यायालय में अपना पक्ष मजबूती से
रखने की लिए आज बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मा0अनुपमा जायसवाल जी से प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आनन्द कुमार पाठक के नेतृत्व में संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।*

        *संघ के जिला मंत्री विजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि जो शिक्षक बी0टी0सी0 अथवा बी0एड0 करते हुए अपने तृतीय और चतुर्थ सेमेस्टर में टीईटी0 की परीक्षा उत्तीर्ण कर शिक्षक बने है, उनके सम्बन्ध में माननीय उच्च न्यायालय में सरकार का मजबूत पक्ष न रखने के कारण फैसला शिक्षको के विरोध में हुआ है। वर्तमान में मा0 सर्वोच्च न्यायालय में याचिका योजित है और उसकी सुनवाई चल रही है। उसी में राज्य सरकार का प्रभावी पक्ष रखना बहुत जरूरी है। अब तक जो भी नियुक्तियां हुई है वह सभी एनसीटीई0 गाइड लाइन और राज्य सरकार के आदेश पर हुई है। सरकार ने जिन नियुक्तियों  को शासनादेश के आलोक में नियम संगत किया, उसमें अब एनसीटीई0 के मा0 न्यायालय में पक्ष रखने से उन लगभग 80 हजार शिक्षकों की नियुक्तियों पर खतरा मंडराने लगा है।*
*मा0 बेसिक शिक्षा मंत्री जी ने प्रतिनिधि मंडल को पूर्ण आश्वासन दिया है कि सरकार सभी प्रभावी कदम उठाते हुए मा0 न्यायालय में पूरी मजबूती से अपना पक्ष रखेगी।*
*प्रतिनिधि मंडल में महसी के मंत्री देवेंद्र कुमार सिंह,कार्यवाहक अध्यक्ष तजवापुर भुवनेश्वर पाठक,बृजेश गुप्ता,उदय शंकर त्रिपाठी,अनुराग मिश्र,प्रेम वर्मा,यादवेंद्र प्रताप,महेंद्र भारती, मनोज जायसवाल,संजय सिंह,अमरदीप गुप्ता,शिवकांत यादव,विजय प्रताप सिंह,धनंजय मिश्र,अनिल शास्त्री सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।*
*विजय कुमार उपाध्याय*
*जिलामंत्री*
*प्राथमिक शिक्षक संघ- बहराइच*

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts