अभी मिली ताजा मिली ताजा जानकारी के अनुसार UPDSCO लखनऊ के कार्यालय में सर्वर को अपडेट करने का कार्य चल रहा है जिसमें NIC की टेक्निकल टीम, बेसिक शिक्षा निदेशक , UPDESCO के कर्मचारी एवं HDFC की टेक्निकल टीम कार्य कर रही है सर्वर अपडेट का कार्य लगभग पूरा हो चुका है कुछ ही समय में पेमेंट का कार्य सुचारू रुप से हो पाएगा!
संभावित खबर: UP TET के आवेदन की अन्तिम तिथि 10 अक्टूबर, परीक्षा 15 नबम्बर बढाने की सहमति शासन ने दी, कल आदेश जारी होने की संभावना।।
सूत्र-
👉🏿सूचनार्थ-यूपी टेट की फीस हेतु नई साईट बन बन रही है उम्मीद है कि कल से सुचारु तरीके से फीस कट जायेगी।आप सब धैर्य रखें। आज्ञा से सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी।
नोट: आधिकारिक खबर के लिए इंतजार करें।
0 Comments