Breaking Posts

Top Post Ad

हाकिम से लेकर गुरुजी तक मिले गायब, कैसे पढ़ें नौनिहाल

गोंडा : ब्लॉक संसाधन केंद्र में तैनात बीईओ, एबीआरसी समेत अन्य सभी कर्मी नदारद मिले। नंदौर व खैरा प्राथमिक विद्यालय में मात्र एक शिक्षक पढ़ाते हुए मिले। ऐसे में नौनिहालों का भविष्य कैसे संवर रहा है इसका अंदाजा लगा सकते हैं।
प्रस्तुत है रिपोर्ट-
सीन-एक
-प्राथमिक विद्यालय नंदौर। समय सुबह 10 बजे । स्कूल में छोटे-छोटे बच्चे आ गये थे लेकिन इन्हें पढ़ाने वाले गुरुजी दस बजे तक विद्यालय नहीं पहुंचे थे। विद्यालय में एक मात्र शिक्षक शिवम गुप्ता मौजूद मिले। जबकि इसमें दो अध्यापक व दो शिक्षामित्र समेत चार अध्यापकों की तैनाती है। बच्चे गुरुजी का इंत•ार कर रहे थे। स्कूल में तीन माह से भोजन नहीं बन रहा है।

सीन-दो
-प्राथमिक विद्यालय खैरा। समय 11:45 बजे। इस विद्यालय में चार अध्यापकों की तैनाती के बावजूद केवल एक अध्यापक शशिभूषण त्रिपाठी ही पहुंचे थे। बाकी तीन अध्यापक कहां हैं उन्हें भी नहीं मालूम। कक्षा पांच तक के बच्चों को एकमात्र अध्यापक कैसे पढ़ा रहा था इसका अंदाजा लगा सकते हैं।
सीन-तीन
-बीआरसी परसपुर। समय 12:30 बजे। बीआरसी पर सन्नाटा फैला था। बीईओ समेत सभी एबीआरसी व कर्मियों की कुर्सी खाली पड़ी थी। वहां का हुलिया देखकर यह नहीं कहा जा सकता था कि यह शिक्षा महकमे का कार्यालय है।

जिम्मेदार के बोल

-खंड शिक्षा अधिकारी रामप्रताप ¨सह ने कहा कि वह खेल प्रतियोगिता में जिला मुख्यालय आये हुए हैं। एबीआरसी तिलक राम वर्मा क्षेत्र के विद्यालय का निरीक्षण कर रहे हैं। शेष अन्य लोग कहां है उन्हें जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि जांच करके कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Facebook