सिद्धार्थनगर : कूटरचित प्रमाणपत्रों के सहारे नौकरी हथियाने वाले 38 शिक्षकों को बीएसए ने किया बर्खास्त, आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज करने तथा वेतन रिकवरी का निर्देश भी जारी
लखनऊ
। प्रदेश में फर्जी सहायक अध्यापक बड़े पैमाने पर सरकारी कोष में सेंध लगा
रहे हैं। आशंका है कि इनकी संख्या पांच हजार से भी अधिक है। फर्जी
शिक्षकों की धरपकड़ में जुटी एसटीएफ को कई शिक्षकों के खुद ही इस्तीफा देकर
भाग निकलने की सूचनाएं भी मिली हैं।