मथुरा। जिले की नौहझील पुलिस ने सहायक अध्यापक भर्ती लिखित परीक्षा से पूर्व ही मंगलवार को सॉल्वर गैंग के दो सदस्यों को पकड़ा है। पुलिस इन दो सक्रिय सदस्यों से पूछताछ में जुटी है। इन लोगों ने पेपर सॉल्व कराने का ठेका ले रखा है। गिरफ्तार आरोपितों ने कई अहम खुलासे भी किए हैं।
यूपी में छह जनवरी को होने वाली सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा से पहले ही थाना नौहझील पुलिस ने मंगलवार को सॉल्वर गैंग के खैर अलीगढ़ निवासी मोहित और हाजीपुर निवासी सोनू को नौहझील कस्बे से दो ब्लूटूथ, कई इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस, परीक्षार्थियों की मार्कशीट व सनद के साथ पकड़ लिया।
जयपुर में प्लॉट/ फार्म हाउस: 21000 डाउन पेमेन्ट शेष राशि 18 माह की आसान किस्तों में, मात्र 2.30 लाख Call:09314188188
पूछताछ में बताए कई गुर्गों के नाम- पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि छह जनवरी को सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए 25 परीक्षार्थियों के पेपर सॉल्व कराने का ठेका ले चुके है। खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) की परीक्षा में भी इस गैंग के सदस्यों ने दूसरे परीक्षार्थियों के स्थान पर परीक्षा दी है।
यूपी में छह जनवरी को होने वाली सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा से पहले ही थाना नौहझील पुलिस ने मंगलवार को सॉल्वर गैंग के खैर अलीगढ़ निवासी मोहित और हाजीपुर निवासी सोनू को नौहझील कस्बे से दो ब्लूटूथ, कई इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस, परीक्षार्थियों की मार्कशीट व सनद के साथ पकड़ लिया।
जयपुर में प्लॉट/ फार्म हाउस: 21000 डाउन पेमेन्ट शेष राशि 18 माह की आसान किस्तों में, मात्र 2.30 लाख Call:09314188188
पूछताछ में बताए कई गुर्गों के नाम- पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि छह जनवरी को सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए 25 परीक्षार्थियों के पेपर सॉल्व कराने का ठेका ले चुके है। खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) की परीक्षा में भी इस गैंग के सदस्यों ने दूसरे परीक्षार्थियों के स्थान पर परीक्षा दी है।
0 Comments