Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

69000 शिक्षक भर्ती लखनऊ लीगल टीम - सुनील कुमार की कलम से आज की सुनवाई की अपडेट

दोस्तों नमस्कार
👉 आज की सुनवाई 11:22 पर शुरू हुई जिसमें सरकारी सीनियर अधिवक्ता प्रशांत चंद्रा जी ने बहस की शुरुआत करते हुए 1 दिन पहले जो पेज नंबर 41 से 45 के बीच में 42 पेज टेंपरिंग को लेकर विवाद हुआ था आज बहस वहीं से शुरू हुई  जिसमें जज साहब ने स्पष्ट रूप से कह दिया की 42 नंबर पेज जो चिपका हुआ है उसमें किसी प्रकार का ऐसा कुछ नहीं लिखा है जिस पर इसकी फॉरेंसिक जांच कराई जाए जिसे विपक्षी उपेंद्र नाथ मिश्रा द्वारा कहां गया उसकी एक कॉपी हमको दे दी जाए जज साहब ने वही कॉपी दे दी जिसको लेकर विवाद हुआ था विपक्षी वकीलों ने उस पेज की जांच विपक्षी अधिवक्ता उपेंद्र मिश्रा और अमित भदोरिया जी आधा घंटा जांच करने के पश्चात शांति से बैठ गए

👉 उसके बाद सीनियर अनिल तिवारी जी ने बहस प्रारंभ की 1 घंटा बहस करने के बाद लंच हो गया लंच के बाद पुनः सुनवाई 3:00 बजे शुरू हुई जिसमें B.Ed की तरफ से किए गए अधिवक्ता आनंद मणि त्रिपाठी जी ने आधा घंटा में अपना सबमिशन पूरा कर लिया

👉 फिर अधिवक्ता उपेंद्र नाथ मिश्रा जी ने फिर अपनी कहानी शुरू की एक घंटा बहस करने के बाद जज साहब ने कहा अब आप बैठ जाइए

👉 अनिल तिवारी जी ने आधा घंटा बहस के बाद कल की डेट लगा दी गई

👉 कल आधा घंटा अनिल तिवारी जी बहस करेगें बाद में विपक्षी अधिवक्ता डॉ एल पी मिश्रा जी आधा घंटा बहस करेंगे

👉 *अधिवक्ता उपेंद्र मिश्रा समय के मोहताज नहीं कभी भी बहस कर सकते हैं जब तक जब साहब ना कह दे भैया अब बस करो.

Next date ~ 21
time ~ 3:00 बजे

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts