Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

69000 शिक्षक भर्ती मुद्दा-ए-कटऑफ:- लखनऊ हाईकोर्ट लीगल टीम की कलम से

दोस्तो नमस्कार
👉जैसा कि आप सभी को पता होगा लखनऊ हाई कोर्ट में  69000 सहायक अध्यापक भर्ती की सुनवाई कोर्ट नंबर 8 में लगी हुई थी केस कट ऑफ को लेकर हुआ था जिसको 1188/2019, 4000/2019 में टैग कर दिया गया
👉 आज हमारी टीम की मुलाकात सचिवालय में अपर बेसिक शिक्षा सचिव डॉ प्रभात कुमार,
सचिव मनीषा त्रिघटिया मैम आदि सभी लोगों से बातचीत हुई जिसमें बताया गया की आचारसंहिता लगने वाली है  अगर ऑर्डर 28 फरवरी तक आ जाता है तब तुरंत रिजल्ट संशोधित आंसर की आदि सभी उसी दिन जारी कर दिया जाएगा और उसके दूसरे दिन शिक्षक भर्ती का शासनादेश जारी कर दिया जाएगा और अगर 6 मार्च को आचार संहिता लग जाती है और किसी कारणवश नियुक्ति पत्र नहीं मिल पाता है तब सरकार चुनाव आयोग से परमिशन लेकर नियुक्ति पत्र देने को तैयार है

👉 बाद में टीम एससीआरटी पर गणेश सर से मिलने गई पर गणेश सर अवकाश पर होने के कारण मुलाकात नहीं हो पाई

👉 अब बात करते हैं विरोधियों की अगर ऑर्डर सरकार के पक्ष में नहीं आता है तब सरकार डबल बेंच में अपील करेगी सरकार किसी भी स्थिति में कट ऑफ से समझौता नहीं करेगी

👉 कुछ लोग कह रहे हैं आर्डर कब तक आ रहा है और उसकी भविष्यवाणी भी कर रहा है तो में एक बात स्पष्ट कर दूं जज साहब के ऊपर किसी भी प्रकार का कोई दबाव नहीं रहता है जब आर्डर लिख जाएगा उसके पश्चात केस से संबंधित सभी वकीलों को या तो नोटिस दी जाएगी या तो ऑर्डर को लिस्टेड किया जाएगा

👉 एक निवेदन है जो कट-ऑफ पास है और फर्जी ऑडियो और फर्जी यूट्यूब के चक्कर में है वह तो खुद देखते ही हैं और साथ में टीम के सदस्यों को पर्सनल मैसेज करते हैं देखने के लिए

👉 भाई आप सभी लोगों से निवेदन है आप किसी की भी ऑडियो सुने किसी का भी यूट्यूब देखे हमें कोई समस्या नहीं आप लोग हमको यह मैसेज ना सेंड किया करें

👉 शुक्रवार से पहले किसी भी कंडीशन में ऑर्डर नहीं आएगा तो कृपया कर इसके संबंध में ना  पूछे और ना फोन करें जब आर्डर लिस्टेड होगा सभी को बता दिया जाएगा


लखनऊ हाई कोर्ट टीम

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts