प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने पीसीएस-2020 मेंस (मुख्य परीक्षा) के अभ्यर्थियों का प्रवेशपत्र जारी कर दिया है। आयोग की वेबसाइट से अभ्यर्थियों को प्रवेशपत्र डाउनलोड करना होगा। मुख्य परीक्षा 21 से 25 जनवरी तक दो पालियों में प्रयागराज, लखनऊ व गाजियाबाद में होगी। प्रथम सत्र की सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक और द्वितीय सत्र की परीक्षा दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगी।
यूपीपीएससी ने पीसीएस व एसीएफ/आरएफओ-2020 की प्रारंभिक परीक्षा पिछले साल 11 अक्टूबर को आयोजित की थी। इसका परिणाम 21 नवंबर को जारी किया गया, फिर 24 नवंबर को संशोधित परिणाम जारी करके 29 नवंबर से मुख्य परीक्षा के लिए आनलाइन व आफलाइन फार्म भराया गया। शुरुआत में 252 पद की भर्ती निकाली गई थी, लेकिन परिणाम के समय पद बढ़ाकर 487 हो गए थे।
Prayagraj: Uttar Pradesh Public Service Commission has released the admit card for the candidates of PCS-2020 Mains (Main Examination). Candidates will have to download the admit card from the Commission's website. The main examination will be held in two shifts from 21 to 25 January in Prayagraj, Lucknow and Ghaziabad. The first session will be from 9:30 am to 12:30 pm and the second session exam will be from 2 pm to 5 pm.
The UPPSC conducted the preliminary examination of PCS and ACF / RFO-2020 on October 11 last year. The result of this was released on 21 November, then by issuing revised results on 24 November, online and offline forms were filled for the main examination from 29 November. Initially 252 posts were recruited, but at the time of the result, the posts were increased to 487.