प्रयागराज: राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआइओएस) से डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) का कोर्स करने वाले डेढ़ लाख से अधिक अभ्यर्थी अब प्राथमिक स्कूलों की शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने इस कोर्स को भी मान्य किया है, बशर्ते वे केंद्र व राज्य की शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण हों।
प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद की प्राथमिक विद्यालयों की शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में अभी तक एनआइओएस से डीएलएड करने वाले अभ्यर्थियों को मौका नहीं मिला। इस परीक्षा में सिर्फ उन शिक्षामित्रों को मौका मिला था, जिन्होंने पत्रचार से डीएलएड किया था। इसकी वजह एनसीटीई की ही नियमावली रही है।
Prayagraj: More than one and a half lakh candidates who have taken the course of D.El.D (Diploma in Elementary Education) from the National Institute of Open Schooling (NIOS) will now be able to appear in the written examination of primary schools teacher recruitment. The National Council for Teacher Education (NCTE) has also approved this course, provided they pass the Central and State Teacher Eligibility Test (TET).
Candidates who have been DLIed from NIOS have not yet appeared in the written examination of Basic School Teacher Recruitment of Basic Education Council in the state. In this exam, only those Shikshamitras who got D.L.D. from correspondence. The reason for this is due to NCTE manual.