Breaking Posts

Top Post Ad

शिक्षकों के वेतन के संदर्भ में सभी BSA, AO Basic,BEO, DC mis/EMIS ध्यान दें

 *सभी BSA, AO Basic,BEO, DC mis/EMIS ध्यान दें :*



शासन द्वारा निर्गत अत्यंत महत्वपूर्ण शासनादेश (संलग्न) का संदर्भ ग्रहण करें जिसके माध्यम से सभी परिषदीय शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों का वेतन हस्तांतरण मानव संपदा पोर्टल की पेरोल मौजूद के माध्यम से किया जाना है।


➡️ पैरोल मॉड्यूल के माध्यम से वेतन स्थानांतरण की प्रक्रिया विद्यालय से AO बेसिक कार्यालय तक *प्रपत्र 9 ,वेरिएशन तथा CSV फाइल* को वर्तमान प्रचलित ऑफलाइन प्रक्रिया के स्थान पर पारदर्शी ऑनलाइन प्रक्रिया से प्रतिस्थापित किया जाएगा।
➡️इस कार्य के निम्नलिखित महत्वपूर्ण चरण हैं-
👉🏻सर्वप्रथम One time activity के रूप में समस्त वेतनभोगी कर्मियों के वेतन संबंधी विवरण *e-kuber आईडी ,पैन नंबर व खाता संख्या* मानव संपदा पोर्टल पर _ऐड /एडिट मास्टर_ के माध्यम से त्रुटि विहीन दर्ज की जाएगी
👉🏻तत्पश्चात प्रत्येक माह विद्यालय स्तर से प्रपत्र 9(पावना) ऑनलाइन ही बीआरसी कार्यालय को *प्रत्येक माह की 22 तारीख* तक पोर्टल पर प्रेषित कर दिया जाएगा।
👉🏻बीईओ कार्यालय के लॉग इन तत्पश्चात वेरिएशन जनरेट कर , इससे लॉक करते हुए *25 तारीख तक* AO कार्यालय के लॉगिन पर प्रेषित कर दिया जाएगा।

👉🏻वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय स्तर के लॉगिन से उक्त वेतन बिल का परीक्षण एवं यथा आवश्यक संशोधन करते हुए सीएसवी फाइल जनरेट कर मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से ही ट्रेजरी के यूपी कोष पोर्टल को पुश कर दिया जाएगा।

*अतः यह पूरी प्रक्रिया पारदर्शी एवं मानवीय हस्तक्षेप रहित होगी।*

*नोट-*
1️⃣ सभी कर्मियों के वेतन संबंधी विवरण यथा इ-कुबेर आईडी पैन नंबर तथा खाता संख्या अत्यंत ध्यानपूर्वक व्यक्तिगत रूचि लेते हुए अधिकारी स्तर से परीक्षण कर ही भरवाया जाए कोई भी त्रुटि होने पर ट्रेजरी स्तर से समस्या उत्पन्न होगी तथा इस त्रुटि का निवारण राज्य स्तर से ही संभव होगा।

2️⃣ कार्मिक का ,पैरोल मॉड्यूल पर भरा जाने वाला बैंक खाता विवरण वर्तमान में ट्रेजरी में फीड खाता विवरण से भिन्न कदापि ना हो अन्यथा वेतन आहरण संभव नहीं होगा

No comments:

Post a Comment

Facebook