प्रयागराज : यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं की परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है। इसके तहत सोमवार को परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी की जाएगी।
बोर्ड की 10वीं व 12वीं के केंद्रों की सूची जारी करके परीक्षा से जुड़ी आगे की कार्रवाई शुरू करेगा। यूपी बोर्ड ने अबकी 10वीं व 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 8514 केंद्र बनाए हैं। 14 फरवरी को जिला स्तर पर निर्धारित केंद्रों की सूची जारी करके आपत्तियां मांगी गई थी। आपत्तियां 18 फरवरी तक ली गई। प्रदेश के विभिन्न जिलों में तीन सौ से अधिक आपत्तियां यूपी बोर्ड को भेजी गई है। इसमें परीक्षा केंद्र को काफी दूर बनाने, संसाधन का अभाव सहित कई दिक्कतें बताई गई हैं। बोर्ड प्रशासन ने उसका निस्तारण करवा लिया है। कार्रवाई पूरी होने पर केंद्रों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। इसके बाद केंद्रों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं होगा।
0 Comments